निजी क्लीनिक तथा अस्पतालों की जांच को गठित हुआ उड़नदस्ता

बक्सर जिले में कुकुरमुत्ते की तरह उग आए निजी क्लीनिक तथा अस्पतालों की जांच के लिए स्वास्थ्य वि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:02 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 05:02 PM (IST)
निजी क्लीनिक तथा अस्पतालों की जांच को गठित हुआ उड़नदस्ता
निजी क्लीनिक तथा अस्पतालों की जांच को गठित हुआ उड़नदस्ता

बक्सर: जिले में कुकुरमुत्ते की तरह उग आए निजी क्लीनिक तथा अस्पतालों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग अब बेहद गंभीर है। दरअसल, पिछले दिनों किसी निजी क्लीनिक के द्वारा एक व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलेंडर थमा कर भेज दिया गया था इसके बाद उक्त व्यक्ति के सदर अस्पताल में घूमते हुए तस्वीर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की बहुत किरकिरी हुई थी वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार एक बार फिर एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इन दोनों घटनाओं के बाद सिविल सर्जन ने मंगलवार को एक उड़नदस्ता के गठन का निर्देश दिया। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने बताया कि इस उड़न दस्ते में छह लोग शामिल होंगे जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों तथा चिकित्सकों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी को भी शामिल किया जाएगा। उड़न दस्ता जिले में चल रहे निजी अस्पताल तथा क्लीनिकों का विरुद्ध अभियान चलाएगा तथा औचक निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्था तथा चिकित्सकों के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी। कोई भी गड़बड़ी पाए जाने पर तुरंत ही क्लीनिक अथवा अस्पताल को सील करते हुए प्रबंधक एवं वहां कार्य कर रहे चिकित्सकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी