सड़क दुर्घटना में दो युवक जख्मी, एक की हालत गंभीर

बक्सर थाना क्षेत्र के बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर राजपुर बाजार के समीप सड़क हादसे में दो युवक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:59 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:59 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में दो युवक जख्मी, एक की हालत गंभीर
सड़क दुर्घटना में दो युवक जख्मी, एक की हालत गंभीर

बक्सर : थाना क्षेत्र के बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर राजपुर बाजार के समीप सड़क हादसे में दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए। सखुआना गांव के रहने वाले विद्यानंद सागर 24 वर्ष और राहुल कुमार 12 वर्ष दोनों गैस एजेंसी में आये हुए थे। यहां से गैस लेकर बाइक पर सवार होकर अपने गांव सखुआना जा रहे थे। बाजार से कुछ दूरी पर बने ब्रेकर तक पहुंचते ही कोचस की तरफ से तेज रफ्तार में बोलेरो आ गई।

बाइक चालक ने बोलेरो से बचने का प्रयास किया। तभी यह दोनों बाइक से नीचे गिर गए और बुरी तरह से जख्मी हो गए। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दौड़कर इन दोनों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद विद्यानंद सागर की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद लोगों में चर्चा का विषय बन गया कि विगत दो दिन पूर्व चुनाव के दिन दैतरा बाबा पुल के नजदीक बने ब्रेकर के पास आंगनबाड़ी सेविका के गिरने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि बोर्ड नहीं लगे होने के कारण चार पहिया चालक अपनी गाड़ी को बहुत तेज गति से चला रहे हैं। रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने से चारों तरफ धूल उड़ रहा है। कभी-कभी काफी देर तक रास्ते दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसलिए अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

chat bot
आपका साथी