गंगा पुल से दो युवतियों ने हाथ बांधकर लगाई छलांग

बक्सर उफनती गंगा के बीच सोमवार की सुबह एक साथ दो युवतियों ने गंगा में छलांग लगा दी। घटना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:57 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:57 PM (IST)
गंगा पुल से दो युवतियों ने हाथ बांधकर लगाई छलांग
गंगा पुल से दो युवतियों ने हाथ बांधकर लगाई छलांग

बक्सर : उफनती गंगा के बीच सोमवार की सुबह एक साथ दो युवतियों ने गंगा में छलांग लगा दी। घटना बक्सर स्थित पुराने गंगा पुल की है। इस दौरान नए पुल पर काम कर रहे लोगों की तत्परता से दोनों को तत्काल पानी से निकालने में सफलता मिल गई। एक युवती की सांसें चल रही थी जबकि दूसरी युवती की मौत हो गई। जिदा युवती को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों के अथक प्रयास से उसे बचा लिया गया।

घटना सोमवार की सुबह 10.30 बजे के करीब की है। तब सामान्य दिनों की तरह पुल पर लोगों की आवाजाही लगी हुई थी। तभी गंगा पुल से एक साथ दो युवतियों ने उफनती गंगा में छलांग लगा दी। घटना के समय पुराने पुल के बगल में हीं बन रहे नए पुल पर काफी संख्या में काम कर रहे लोगों ने दोनों युवतियों को नदी में छलांग लगाते जैसे ही देखा कि बचाव के लिए मोटर बोट समेत दौड़ पड़े। इस दौरान जाल फेंककर दोनों युवतियों को एक साथ पकड़ने में सफलता मिल गई। पानी से बाहर निकालने के बाद पता चला कि दोनों युवतियां एक दूसरे का हाथ बांध कर छलांग लगाई थीं। जब तक उन्हें पानी से बाहर निकाला गया तब तक एक की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे की चल रही सांसों को देखते आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बाद उसकी जान बच गई। गोलंबर से दोनों युवतियां पैदल ही पहुंची थी पुल पर

बताया जाता है कि इटाढ़ी के सांथ गांव निवासी दोनों युवतियों को गोलंबर पर एकसाथ किसी आटो से उतरते लोगों ने देखा था। दोनों युवतियों ने एक ही रंग और डिजाइन के कपड़े पहन रखे थे, इसलिए अधिकांश लोगों की निगाहों में आई थी। इसके बाद वे दोनों पैदल ही गंगा पुल की ओर बढ़ गई थी। रास्ते में मौजूद दोनों चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस को भी दोनों को एकसाथ पैदल जाते देखकर कुछ संदेह तो हुआ था, पर मामला युवती का होने के कारण कोई उन्हें टोक नहीं सका। हादसे में बची युवती ने जताई थी मरने की इच्छा

होश में आने के बाद हादसे में बची युवती ने बताया कि घर से दोनों पूजा करने के नाम पर निकल कर बक्सर गोलंबर पहुंचीं थीं। पुल पर आगे जाने के बाद हादसे में बची युवती ने हादसे की शिकार युवती से अचानक कहा था कि वो मरना चाहती है। इस पर उसने भी कहा कि चलो फिर दोनों एकसाथ मरते हैं। इसके बाद दोनों ने पहले एक दूसरे के हाथ अपने दुपट्टे से बांधे उसके बाद नदी में कूद पड़ी। पहले भी खा चुकी थी जहर

घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवतियां आपस में बुआ-भतीजी थी। घरवालों की मानें तो जीवित बची युवती ने इस घटना के पहले भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। तब भी काफी मुश्किल से उसकी जान बची थी। जबकि, उस घटना के बाद उसने सोमवार को कूदकर दोबारा जान देने की कोशिश की है। हाल ही में हुई थी सगाई

अस्पताल में पहुंचे घरवालों ने बताया कि भतीजी की कुछ ही दिनों पूर्व मंगनी हुई थी। अगले लग्न में उसकी शादी होनी तय थी। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में उसका मंगेतर भी पहुंचा था। मंगेतर की डुमरांव में कपड़े की एक दुकान भी है। मंगेतर की मानें तो दोनों दूर के रिश्ते में थे और शादी की बात तय हो गई थी। नहीं सुलझी एकसाथ आत्महत्या की पहेली

इस संबंध में पुलिस अभी तक कुछ भी बताने में असमर्थ है और कुछ भी कहने से साफ इंकार कर रही है। वहीं सूत्रों की माने तो इस घटना के कुछ दिन पहले दोनों युवतियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। लेकिन, उस घटना के बाद फिर एकसाथ मरने का निर्णय फिलहाल किसी की भी समझ से परे है। हालांकि, पुलिस अपनी ओर से आत्महत्या के कारणों के लिए बची हुई युवती के साथ ही उसके स्वजनों से भी पूछताछ कर किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के प्रयास में लगी है।

---------------------

जब तक स्वजन से विस्तृत जानकारी नहीं मिलती अनुमान से कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। हालांकि 20 से 25 की उम्र बेहद संवेदनशील होती है। मामले में दोनों युवतियों की उम्र समान होने के साथ दोनों की समस्याएं भी समान होंगी, तभी उन्होंने ऐसा कदम उठाया होगा। आजकल इंटरनेट मीडिया पर समलैंगिक संबंध का मामला भी खूब सामने आ रहा है। एक की सगाई होने पर डिप्रेशन में ऐसा कदम उठाया गया हो यह संभव हैं परंतु बिना पुष्टि के कुछ भी कहना उचित नहीं।

डा.अनुराधा, मनोवैज्ञानिक, सदर अस्पताल, बक्सर।

chat bot
आपका साथी