सादे समारोह में दी जाएगी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि

बक्सर डुमरांव के अमर शहीदों को इस बार शादी समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। 16 अगस्त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 09:29 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:13 AM (IST)
सादे समारोह में दी जाएगी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि
सादे समारोह में दी जाएगी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि

बक्सर : डुमरांव के अमर शहीदों को इस बार शादी समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। 16 अगस्त को शहीद दिवस पर इस बार न तो बच्चों का प्रभात फेरी होगा। न ही बाल मेला का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को डीएम अमन समीर ने डुमरांव आकर शहीद पार्क तथा शहीद स्मारक को देखा। उन्होंने शहीद पार्क को और अधिक जनोपयोगी तथा हरा भरा बनाने को कहा उन्होंने कहा कि अमर शहीदों के सम्मान में शहीद पार्क का सौंदर्यीकरण कराई जाएगी। उधर, एसडीएम हरेंद्र राम ने बताया कि 16 अगस्त को शहीद दिवस का कार्यक्रम कोरोना संक्रमण को देखते हुए सादे समारोह में मनाया जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया जाएगा। कार्यक्रम में मास्क पहन कर आना अनिवार्य होगा, ताकि कोरोना संक्रमण से हर किसी का बचाव हो सके। एसडीएम ने बताया कि शहीदों के सम्मान में होने वाले प्रभात फेरी तथा बाल मेला का आयोजन भी इस बार नहीं होगा। जबकि, शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रोक दिया गया है। हालांकि, शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। जिसमें सोशल डिस्टेंसिग महत्वपूर्ण होगा। इस मौके पर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा डीडीसी अरविद कुमार, एसडीपीओ केके सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी