चौगाईं में पंचायत चुनाव को लेकर हुआ मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण

बक्सर सातवें चरण में आगामी 15 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर स्थानीय प्रखंड के इ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 09:34 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 09:34 PM (IST)
चौगाईं में पंचायत चुनाव को लेकर हुआ मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण
चौगाईं में पंचायत चुनाव को लेकर हुआ मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण

बक्सर : सातवें चरण में आगामी 15 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर स्थानीय प्रखंड के इंटरस्तरीय हाई स्कूल के परिसर में इलाके के विभिन्न सरकारी स्कूलों एवं अन्य अधिकारियों को दो पालियों में मतदान संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इस मौके पर प्रशिक्षकों प्रथम पाली में 42 पीठासीन पदाधिकारियों एवं दूसरे पाली में 31 पी वन अधिकारियों को ईवीएम एवं मतदान से संबंधित अन्य कई जानकारियां दी गई।

इस मौके पर प्रशिक्षकों द्वारा पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम के प्रयोग पर विशेष रूप से फोकस दिया गया। मौके पर प्रशिक्षकों ने ईवीएम मशीन का कनेक्शन शुरू करना, पेपर सील करने एवं मतदान प्रक्रिया के संबंघ में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। लगे हाथ मतदान कर्मियों को मतदान के दौरान स्ट्रेचरी, नन स्ट्रेचरी, खुला और विविध प्रपत्रों सहित अन्य कई बिदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान सभी मतदान कर्मियों को अपने अपने कार्यों की जानकारी दी गई और निर्वाचन कार्य को टीमवर्क भावना से पूरा कराने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मतदान कराने के लिए जाने वाले मतदान कर्मी मतदान केंद्रों के बाहर दौ सौ मीटर की परिधि में किसी भी प्रत्याशियों का बैनर पोस्टर अगर हो तो इसे मतदान की प्रक्रिया शुरू होने से पहले हटवाने का प्रयास करे। अगर कोई इसका पालन नहीं करता है तो इसकी तुरंत सूचना वरीय अधिकारियों को देने का काम करेंगे। सभी कर्मियों को सात बजे से पहले ईवीएम मशीन दिया जायेगा। मतदाता फिलहाल सिर्फ वोटर कार्ड एवं निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न विकल्पों के जरिए ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक दो घंटे के अंतराल में पी (वन) अधिकारी काउंटिग करते रहेंगे। इस दौरान कंट्रोल यूनिट के संबंध में भी कई जानकारियां दी गई। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज बहादुर सुमन, प्रशिक्षक सुरेश मेहता संजय कुमार, विनय अस्थाना, दिवाकांत दुबे, महेंद्र राम और बच्चुलाल सहित प्रखंड के सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी और प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी