भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बक्सर शनिवार की रात शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इटाढ़ी पुलिस ने बैरी गांव में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:53 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:53 PM (IST)
भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बक्सर : शनिवार की रात शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इटाढ़ी पुलिस ने बैरी गांव में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में शराब के साथ जहां तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, वहीं इस अभियान के दौरान पुलिस ने शराब से लदी दो कार के साथ दो बाइक भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार तस्करों को जेल भेजने की कवायद की जा रही है।

पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी उन्हें शराब देने से लेकर हर हथकंडे अपनाने में लगे हैं, तो दूसरी ओर शराब तस्कर भी मोटी कमाई होने की उम्मीद में लगातार शराब की तस्करी करने में लगे हैं। दूसरी ओर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त वातावरण के बीच पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस की टीम शराब तस्करी को रोकने के लिए लगातार छापेमारी करने में लगी है। लेकिन तटवर्ती जिला बक्सर में शराब की खेप मंगाने और नकली शराब बनाने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। इसी के तहत इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बैरी गांव से पुलिस ने शनिवार की रात भारी मात्रा में शराब लदे दो कार व दो बाइक के साथ तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार ने बताया कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर बैरी गांव से 224 लीटर शराब तथा 64 लीटर स्प्रिट के साथ एक स्कॉर्पियो, एक स्विफ्ट डिजायर एवं दो बाइक के साथ तीन शराब तस्करों को पकड़ा गया। जिसमें बैरी निवासी मनीष कुमार, गौरव कुमार तथा नया भोजपुर निवासी अमीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार धंधेबाजों से पुलिस पूछताछ कर जेल भेजने की कवायद में लगी है।

chat bot
आपका साथी