इस बार जिउतिया से नहीं, नवरात्रि से प्रारंभ होगी रामलीला

बक्सर बक्सर में नवरात्र पर आयोजित होने वाली 106 साल पुरानी रामलीला के जिउतिया पर्व से शुरू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:09 PM (IST)
इस बार जिउतिया से नहीं, नवरात्रि से प्रारंभ होगी रामलीला
इस बार जिउतिया से नहीं, नवरात्रि से प्रारंभ होगी रामलीला

बक्सर : बक्सर में नवरात्र पर आयोजित होने वाली 106 साल पुरानी रामलीला के जिउतिया पर्व से शुरू होने की परंपरा इस बार टूटेगी। 114 सालों में पिछले साल पहला मौका था, जब कोरोना संक्रमण के कारण रामलीला का आयोजन नहीं हुआ था। इस साल रामलीला की अवधि कम की गई है और यह 12 दिनों की होगी। इसकी शुरुआत नवरात्र के पहले दिन से होगी।

बताते चलें कि इससे पहले इस महोत्सव का शुभारंभ जिउतिया (आश्विन, कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि) से होता था। 21-22 दिनों का आयोजन होता था। इस बार सात अक्तूबर को (प्रथम दिन) संध्या 6:00 बजे गणेश पूजन के साथ महोत्सव का उद्घाटन कर शिव विवाह, नारदमोह, पृथ्वी पुकार, रावण दिग्विजय लीला आदि का मंचन किया जाएगा। इस बाबत विजयादशमी महोत्सव समिति के सचिव बैकुंठनाथ शर्मा व संयुक्त सचिव हरिशंकर गुप्ता ने बताया कि इस बार कम दिनों में ही प्रभु श्रीराम की सभी लीलाओं का मंचन किया जाना है। प्रत्येक दिन रामलीला लगभग चार घंटे की होगी। इसका मंचन शाम में होगा। वहीं सुबह 10:00 बजे से रासलीला का मंचन लगभग ढाई घंटे का होगा। आठ अक्तूबर को दिन में श्रीकृष्ण जन्म लीला, नौ तारीख की रात्रि राम जन्म और विश्वामित्र आगमन, 10 तारीख को फुलवारी, सीता स्वयंवर, धनुष यज्ञ आदि का मंचन होगा। वहीं, 15 अक्टूबर को (विजयादशमी) को रावण वध कार्यक्रम का मंचन किया जाएगा। 17 अक्टूबर को रात्रि 10.00 बजे से यमुना चौक पर भरत मिलाप और इसके अगले दिन भगवान राम का राज्याभिषेक एवं ब्रज की होली के साथ कार्यक्रम को विश्राम दे दिया जाएगा। रामलीला और रासलीला प्रस्तुत करने लगातार 35वीं बार वृंदावन-मथुरा की प्रसिद्ध नंद-नंदन रास मंडल की टीम आ रही है।

chat bot
आपका साथी