इशापुर में नौ दुकानों के ताले तोड़ चोरों ने उड़ाए लाखों के सामान

बक्सर। थाना क्षेत्र के इसापुर महावीर स्थान बाजार में शनिवार की देर रात चोरों ने कई दुकानों का ताला तोड़कर उसमें रखे गये सामान एवं काउंटर में पड़े नगदी की चोरी कर ली। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देर शाम बाजार बंद होने के बाद सभी दुकानदार अपने घर चले गये।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:30 PM (IST)
इशापुर में नौ दुकानों के ताले तोड़ चोरों ने उड़ाए लाखों के सामान
इशापुर में नौ दुकानों के ताले तोड़ चोरों ने उड़ाए लाखों के सामान

बक्सर। थाना क्षेत्र के इसापुर महावीर स्थान बाजार में शनिवार की देर रात चोरों ने कई दुकानों का ताला तोड़कर उसमें रखे गये सामान एवं काउंटर में पड़े नगदी की चोरी कर ली। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देर शाम बाजार बंद होने के बाद सभी दुकानदार अपने घर चले गये।

सुनसान होने पर चोरों ने बाजार में पहुंचकर संजय साह की मिठाई दुकान, मनोज राजभर की मिठाई दुकान, निर्मल कुमार की मोबाइल दुकान, भिडी साह की मिठाई दुकान, रामाशीष सिंह की बक्सा दुकान, उदयनारायण सिंह की फल दुकान, अफरोज अंसारी की कपड़ा दुकान, चंदन सिंह की पान गुमटी, अशोक ठाकुर के घर का ताला तोड़कर उसमें रखा गया आवश्यक सभी सामान एवं नगदी को चुरा लिया है। मोबाइल दुकान एवं अफरोज कपड़ा की दुकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। तब तक किसी के आहट से चोर चोरी करने में सफल नहीं हुए। रविवार की सुबह दुकान पर पहुंचे दुकानदारों ने देखा की चोरी हो गया हैं। इस बात की चर्चा होते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंहा एवं सुनिल कुमार निर्झर के द्वारा बाजार की सुरक्षा के लिए चार चौकीदारों को प्रतिनियुक्त किया गया था। इनके स्थानांतरण के बाद यहां से चौकीदारों को हटा लिया गया। इसलिए, चोरी की घटना एक बार फिर शुरू हो गयी है। बाजार मालिक गुडु सिंह ने इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रविवार की सुबह पहुंचे थानाध्यक्ष यूसूफ अंसारी ने सभी दुकानों की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया। बाजार की सुरक्षा को लेकर दुकानदारों से बात कर आगामी मंगलवार को बैठक करने का निर्णय लिया गया।

chat bot
आपका साथी