प्रमाण पत्र बनवाने को अनुमंडल कोर्ट में मची होड़

बक्सर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की तिथि को देख भावी उम्मीदवारों में खलबली मची

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:19 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:19 PM (IST)
प्रमाण पत्र बनवाने को अनुमंडल कोर्ट में मची होड़
प्रमाण पत्र बनवाने को अनुमंडल कोर्ट में मची होड़

बक्सर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की तिथि को देख भावी उम्मीदवारों में खलबली मची है। प्रत्याशियों में प्रमाण पत्र और शपथ पत्र बनवाने की होड़ लगी हुई है। इसको लेकर भावी उम्मीदवार अनुमंडल न्यायालय का चक्कर काट रहे हैं। पंचायत चुनाव को लेकर शपथ पत्र के साथ ही अन्य प्रमाण पत्र बनवाए जा रहे हैं, जिससे अनुमंडल कोर्ट में अधिवक्ताओं के अचानक काम का बोझ बढ़ गया है।

यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में शपथ पत्र बनाए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंचायत चुनाव में आरक्षित पदों पर खड़ा होने वाले पुरुष के लिए जाति प्रमाण पत्र और महिला अभ्यर्थियों को मायके का जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य कई दस्तावेजों के साथ-साथ एक शपथ पत्र भी मौके पर प्रस्तुत करना होगा, ताकि प्रत्याशी के आपराधिक मामलों की पुष्टि हो सके। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार की ओर से दिए गए हल्फनामे और दस्तावेजों की जांच के साथ ही तुरंत उन्हें ऑनलाइन किया जाएगा। नामांकन पत्र भरने से पहले प्रत्याशियों को कई जरूरी औपचारिकताओं से गुजरना होगा। उसके बाद ही प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की छटनी की जाएगी। संबंधित अधिकारी बारिकी से नामांकन पत्रों की मौके पर जांच करेंगे। नामांकन पत्रों में दर्शाए गए दस्तावेजों को इस बार ऑनलाइन किए जाने का प्रावधान भी रखा गया है। अनुमंडल कोर्ट में कार्य कर रहे अधिवक्ताओं ने बताया कि पंचायत चुनाव के चलते शपथ पत्र और प्रमाण पत्रों की संख्या अचानक बढ़ गई है, लेकिन सभी प्रमाण पत्र को ऑनलाइन बनाया जा रहा हैं।

chat bot
आपका साथी