कोरोना संक्रमण के बीच खूब हुई जमीन की खरीद-बिक्री

बक्सर कोरोना संक्रमण से जंग के बीच जिले में जमीन की खरीद बिक्री जमकर हुई। इसकी तस्दीक ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 05:02 PM (IST)
कोरोना संक्रमण के बीच खूब हुई जमीन की खरीद-बिक्री
कोरोना संक्रमण के बीच खूब हुई जमीन की खरीद-बिक्री

बक्सर : कोरोना संक्रमण से जंग के बीच जिले में जमीन की खरीद बिक्री जमकर हुई। इसकी तस्दीक जिला निबंधन विभाग के आंकड़े से होती है। लॉकडाउन के दौरान भी निबंधन से होने वाली राजस्व की आय की स्थिति बेहतर है। हालांकि, इसका दूसरा पहलू भी है, ऐसा माना जा रहा है कि लॉकडाउन में आर्थिक संकट से उबरने से लिए कई लोगों ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेची। इसी वजह से राजस्व का आंकड़ा बेहतर हुआ।

20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्री के लिए निबंधन कार्यालय को खोल दिया गया। जिसके बाद 31 जुलाई तक निबंधन कार्यालय को 10 करोड़ 38 लाख 88 हजार 766 रुपये का राजस्व मिला है। इस दौरान कुल 2812 दस्तावेजों की रजिस्ट्री की गई है। वहीं, 20 अप्रैल 2019 से 31 जुलाई 2019 तक कुल राजस्व 20 करोड़ 46 लाख प्राप्त हुआ था। जहां कुल दस्तावेजों की संख्या 5757 थी। हालांकि, पिछले साल की तुलना में लॉकडाउन के दौरान राजस्व वसूली कम रही। वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहने के बावजूद 11 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ है। निबंधन विभाग का कहना है कि अगर स्थिति सामान्य रहती तो और अधिक राजस्व प्राप्त होता।

chat bot
आपका साथी