बनने के एक सप्ताह बाद ही ध्वस्त हो गई सैनिटाइजेशन गैलरी

बक्सर कोरोना संक्रमण के बीच शहर वासियों को नगर परिषद के द्वारा कोरोना डिसइन्फेक्शन गैल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 03:38 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:30 PM (IST)
बनने के एक सप्ताह बाद ही ध्वस्त हो गई सैनिटाइजेशन गैलरी
बनने के एक सप्ताह बाद ही ध्वस्त हो गई सैनिटाइजेशन गैलरी

बक्सर : कोरोना संक्रमण के बीच शहर वासियों को नगर परिषद के द्वारा कोरोना डिसइन्फेक्शन गैलरी का तोहफा दिया गया था। बक्सर तथा डुमरांव नगर परिषद के द्वारा दोनों जगहों पर इस गैलरी को स्थापित किया गया था। इस गैलरी से होकर गुजरने वाले लोगों के ऊपर हर्बल डिसइन्फेक्शन दवाओं का छिड़काव किया जाता था। जिससे लोग पूरी तरह सैनिटाइज हो जाते थे।

आरंभ के दो-तीन दिनों तक ठीक काम करने के बाद रखरखाव के अभाव में दोनों स्थानों की यह गैलरी टूट कर बिखर गई। बताया जा रहा है कि, बंदरों ने इसे काफी नुकसान पहुंचाया। अब स्थिति यह है कि, दोनों जगहों की डिसइन्फेक्शन गैलरी को नगर परिषद कार्यालय के कोने में फेंक दिया गया है।

इस संदर्भ में पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि डिसइन्फेक्शन गैलरी को स्थापित किए जाने के महज कुछ ही दिनों में बंदरों ने इसे तोड़कर रख दिया। डिसइन्फेक्शन गैलरी टूट जाने के बाद इसे पुन: बनवाना भी ठीक नहीं है। क्योंकि, एक गैलरी के निर्माण में 20 से 25 ह•ार रुपये का खर्च आता है और बंदरों के उत्पात के कारण इसे बचा पाना मुश्किल हो रहा है।

chat bot
आपका साथी