शराब से मौत की उड़ी अफवाह पर घंटों पुलिस हुई हलकान

बक्सर मौजूदा समय प्रदेश में जहरीली शराब से मौत का इतना खौफ लोगों में इस कदर समाया है कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 09:28 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 09:28 PM (IST)
शराब से मौत की उड़ी अफवाह पर घंटों पुलिस हुई हलकान
शराब से मौत की उड़ी अफवाह पर घंटों पुलिस हुई हलकान

बक्सर : मौजूदा समय प्रदेश में जहरीली शराब से मौत का इतना खौफ लोगों में इस कदर समाया है कि जहां किसी की अचानक मौत होती है तुरंत ही जहरीली शराब पीने से मौत की अफवाहें उड़नी शुरू हो जाती हैं। बुधवार की सुबह ऐसा ही एक वाकया नगर थाना क्षेत्र के किला पर स्थित झुग्गी झोपड़ी से सामने आया जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमा खलबला गया और घंटों पुलिस हलकान परेशान बनी रही। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली कि तत्काल वरीय पदाधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए भागे-भागे नगर थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। आसपास के तमाम लोगों से पूछताछ कर वास्तविकता से अवगत होने के बाद जाकर पुलिस को जान में जान आया। मृतक की पत्नी लीलावती देवी ने बताया कि मृतक रामचंद्र राम बंसफोर नप के सफाई कर्मी थे। वे पिछले चार-पांच वर्षों से बीमार चल रहे थे। मंगलवार सुबह से तबियत खराब होने के कारण वह अपने सफाई काम पर भी नहीं गए थे। दवा दुकान से दवा लाकर देने के बावजूद रात में अचानक पेट में दर्द बढ़ने के बाद ऑटो से लेकर सदर अस्पताल अभी जा ही रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई। इधर सुबह होते ही किसी ने अफवाह उड़ा दी कि शराब पीने के कारण रामचंद्र की मौत हो गई है। इस संबंध में एनजीओ संचालक विजय ने बताया कि बीमारी के कारण रामचंद्र प्राय: महीने में पांच से सात दिन काम से अनुपस्थित रहता था। काफी दिनों से उसे पेट से संबंधित कुछ बीमारी थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे नप के उपमुख्य पार्षद इंद्रप्रताप सिंह ने बताया कि चार बेटी और एक बेटे का पिता रामचंद्र ही घर का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था। जल्द ही वे मूतक रामचंद्र के स्थान पर उसकी पत्नी अथवा बेटी को सफाई कर्मी का काम दिलवाने की व्यवस्था कर रहे हैं, जिससे परिवार का भरण पोषण होता रहे। इस बीच घटनास्थल पर मौजूद थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार द्वारा बार-बार पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया गया, पर घरवालों ने कोई संदेहास्पद स्थिति को नहीं देखते हुए इंकार कर दिया। हालांकि, यह कोई पहली ऐसी घटना नहीं है जब शराब से मौत की अफवाह उड़ने के कारण पुलिस हलकान रही है। लेकिन, हर घटना की जांच में मृतक पहले से बीमार पाए गए और उनके घरवालों ने भी इस बात की पुष्टि की।

chat bot
आपका साथी