प्रथम टीका के साथ ही निर्धारित हो जाएगी दूसरे टीकाकरण की तिथि

बक्सर वैक्सीनेशन का जायजा लेने सोमवार को अचानक डुमरांव पहुंचे डीएम अमन समीर ने वैक्सीन के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:20 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:41 PM (IST)
प्रथम टीका के साथ ही निर्धारित हो जाएगी दूसरे टीकाकरण की तिथि
प्रथम टीका के साथ ही निर्धारित हो जाएगी दूसरे टीकाकरण की तिथि

बक्सर : वैक्सीनेशन का जायजा लेने सोमवार को अचानक डुमरांव पहुंचे डीएम अमन समीर ने वैक्सीन के लिए सेंटर पर अच्छी भीड़ देखकर बेहद संतुष्ट नजर आए। स्थानीय नगर भवन स्थित सेंटर पर हो रहे वैक्सीनेशन के दौरान उन्होंने कई लोगों से बातचीत की। वैक्सीन के बारे में उनका विचार जाना। इसी दौरान एक व्यक्ति से उन्होंने पूछा कि अगला वैक्सीन कब लेना है। इस सवाल पर उक्त व्यक्ति जब संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया तब लगे हाथ डीएम ने नई व्यवस्था का निर्देश दिया।

अब वैक्सीनेशन स्लिप पर यह अंकित रहेगा कि दूसरा वैक्सीन लेने की तिथि क्या होगी। प्रथम टीका के साथ दूसरे टीका के लिए तिथि निर्धारित हो जाएगी। डीएम अमन समीर ने नगर परिषद के अलावा महाजनी मध्य विद्यालय पर चल रहे वैक्सीनेशन का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। हालांकि, वैक्सीन के लिए लोगों की उपस्थित संख्या संतोषजनक थी। पब्लिक में वैक्सीन को लेकर काफी उत्साह था। दरअसल दोनों उम्र वर्ग 18 वर्ष से अधिक उम्र तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र का टीकाकरण चल रहा था। लोक जागरूकता का परिचय देते हुए टीकाकरण उत्साह के साथ भाग ले रहे थे। लोगों की अच्छी संख्या से टीकाकरण कर्मी भी काफी उत्साहित थे और तत्परता के साथ टीकाकरण पूरा करने में लगे थे। डीएम अमन समीर ने एसडीएम हरेंद्र राम तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार से लंबी मंत्रणा की। डीएम ने कहा कि पीएचसी मैनेजमेंट को और अधिक दुरुस्त करने की जरूरत है ताकि सही ढंग से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कार्य हो सके। निर्धारित समय से पहले कोई व्यक्ति दोबारा टीका न ले ले। सरकारी निर्देशों का सही ढंग से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। जिन इलाकों में वैक्सीन से वंचित लोगों की संख्या है वहां और अधिक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया। उधर, एसडीएम हरेंद्र राम ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में मंगलवार से प्रथम टीका के साथ ही दूसरे टीका के तिथि का निर्धारण स्लिप पर करके दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी