डाटा इंट्री ऑपरेटर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप

प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक डाटाइंट्री ऑपरेटर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार प्रखंड में तैनात डाटा इंट्री ऑपरेटर 23 जून को जिला से प्राप्त निर्देश के बाद समाहरणालय में प्रतिनियुक्त किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:14 PM (IST)
डाटा इंट्री ऑपरेटर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप
डाटा इंट्री ऑपरेटर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप

रोहतास। प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक डाटाइंट्री ऑपरेटर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार प्रखंड में तैनात डाटा इंट्री ऑपरेटर 23 जून को जिला से प्राप्त निर्देश के बाद समाहरणालय में प्रतिनियुक्त किया गया था। वहां गत चार जुलाई को उनका स्वाब जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद कारोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है।

बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि उक्त डाटा ऑपरेटर ने गत 23 जून तक सूर्यपुरा कार्यालय में कार्य किया था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अन्य कर्मियों की जांच भी अनिवार्य है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को कहा गया है। बीडीओ ने बताया कि बिना मास्क के प्रखंड कार्यालय में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी