आज भी मोहरिरा गांव को पक्की सड़क से जुड़ने का इंतजार

बक्सर आजादी के बाद अभी तक राजपुर प्रखंड का मोहरिहा गांव पक्की सड़क से नही जुड़ सका ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 04:28 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:59 PM (IST)
आज भी मोहरिरा गांव को पक्की सड़क से जुड़ने का इंतजार
आज भी मोहरिरा गांव को पक्की सड़क से जुड़ने का इंतजार

बक्सर : आजादी के बाद अभी तक राजपुर प्रखंड का मोहरिहा गांव पक्की सड़क से नही जुड़ सका है। आज भी यह गांव सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। धनसोई-दिनारा मुख्य पथ से सटे इस गांव की दशा देख सहसा यकीन नहीं होता की ये 21वीं सदी का गांव है। धनसोई-दिनारा मुख्य पथ से इसकी दूरी मात्र दो किमी है, लेकिन किसी माननीय ने गांव को सड़क से जोड़ने की जहमत नहीं उठाई।

दुल्फा पंचायत के अधीन आने वाला मोहरिहा गांव के लोगों को तब सबसे ज्यादा परेशानी होती है, जब कोई यहां बीमार पड़ता है। मरीज को अस्पताल ले जाना चुनौती होती है। सात निश्चय योजना से भी यह गांव वंचित है। गांव की सड़कों का ईंट सोलिग भी नही हुआ है। उक्त सड़क पर आज तक न तो किसी विभागीय अधिकारी का ध्यान गया और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने ही सुधि ली। यह सड़क गांव के लोगों धनसोई-दिनारा की मुख्य सड़क के अलावा कई गांवों को जोड़ती है। स्थानीय गांव के शिक्षक कपिलदेव सिंह, अशोक सिंह ने बताया कि इस गांव के सड़क के निर्माण के कई बार जन प्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई। बावजूद, सड़क का निर्माण नही कराया गया। बरसात का मौसम में तो रास्ता इतना खराब हो जाता है क गांव के लोग पैदल भी बाहर नहीं निकल पाते और पूरा गांव बाहरी दुनिया से कट जाता है।

chat bot
आपका साथी