क्राइम के बढ़ते ग्राफ पर बिफरे एसपी ने थानाध्यक्षों को फटकारा

बक्सर बुधवार को सोशल डिस्टेंस का पूरी सख्ती के साथ पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:28 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:16 PM (IST)
क्राइम के बढ़ते ग्राफ पर बिफरे एसपी ने थानाध्यक्षों को फटकारा
क्राइम के बढ़ते ग्राफ पर बिफरे एसपी ने थानाध्यक्षों को फटकारा

बक्सर : बुधवार को सोशल डिस्टेंस का पूरी सख्ती के साथ पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में क्राइम मीटिग का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान हाल के दिनों क्राइम के लगातार बढ़ते ग्राफ से विफरे पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को जमकर फटकार लगाई है। जिले में विधि व्यवस्था संधारण की दिशा में उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं।

आज की क्राइम मीटिग में विशेष रूप से जिले में बढ़ते क्राइम का मुद्दा छाया रहा। हाल के दिनों में एक के बाद एक कर लगातार हुई हत्या की कई वारदातों से विफरे पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों की जमकर क्लास लगाते हुए स्पष्ट कहा कि जिस किसी के थाना क्षेत्र में अब अपराध हुआ उसे छोड़ेंगे नहीं। इसके लिए उन्होंने थानाध्यक्षों को विशेष रूप से अपने थाना क्षेत्र के भूमि संबंधी विवादों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी सभी थानाध्यक्षों से उनके क्षेत्र में हुई आपराधिक गतिविधियों का जायजा लेते हुए कहा कि थाना में सोकर बीताने के लिए थानेदारी नहीं दी गई है। क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैदी के साथ गश्त को बढ़ाना होगा। एसपी ने लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द खुलासे का आदेश दिया। इस बीच उन्होंने आने वाले महीनों में चुनाव की संभावना को देखते हुए अभी से तैयारियों में जुट जाने का आदेश दिया। इसके तहत वारंट तथा कुर्की जब्ती के निष्पादन में तेजी लाने के साथ ही वैसे लोगों को चिन्हित करने का निर्देश दिया जो चुनाव के दौरान बाधा पहुंचाने का काम कर सकते हों। इसके साथ ही शराब के लिए छापेमारी बढ़ाने तथा वाहन जांच को प्रतिदिन सख्ती पूर्वक जारी रखने का आदेश दिया। बैठक में चुनाव की तैयारियों के संबंध में एसपी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। बैठक में मुख्य रूप से दोनों अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक के अलावा सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी