भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

बक्सर। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार के आदेश पर जिले में विशेष अभियान चलाया गया। अि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:20 PM (IST)
भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

बक्सर। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार के आदेश पर जिले में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर के जहाज घाट से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार करने में पुलिस को अहम सफलता मिली है।

इसकी जानकारी देते नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत शुक्रवार की रात छापेमारी चल रही थी। तभी अचानक पुलिस को सूचना मिली कि तस्करों द्वारा गंगा के रास्ते भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल जहाज घाट पहुंची, जहां नौका से शराब की पेटियां उतरती दिखाई दी। तभी पुलिस को देखते ही तस्करों में से एक भागने में कामयाब हो गया, जबकि उनमें से एक को पुलिस ने खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शहर के मल्लाहटोली निवासी रामबाबू चौधरी के रूप में की गई। इस दौरान मौके पर बरामद शराब की पेटियां जब्त कर ली गई। गिनती करने पर 27 बोतल 375 एमएल रॉयल स्टैग के अलावा 470 टेट्रा पैक एवं 8पीएम शराब पाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को शराब अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी