उत्पाद की कार्रवाई में 536 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बक्सर जिले में शराब की तस्करी रोकने के लिए एक तरफ पुलिस अभियान चला रही है तो दूसरी अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 09:38 PM (IST)
उत्पाद की कार्रवाई में 536 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद की कार्रवाई में 536 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बक्सर : जिले में शराब की तस्करी रोकने के लिए एक तरफ पुलिस अभियान चला रही है तो दूसरी ओर उत्पाद विभाग दिन-रात कार्रवाई में लगा है। इस दिशा में की गई कार्रवाई के दौरान सोमवार को उत्पाद पुलिस को ऑटो से तस्करी की शराब लेकर जा रहे एक तस्कर को पकड़ने में कामयाबी मिली है। इस दौरान तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

इसकी जानकारी देते उत्पाद अवर निरीक्षक हैदर अली ने बताया कि बिहार और यूपी को जोड़ने वाले देवल पुल से भारी मात्रा में तस्करी की शराब लाए जाने की विभाग को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में टीम का गठन करते हुए देर रात तीन बजे से ही तस्करों के आने का इंतजार किया जा रहा था। सुबह सात बजे यूपी की ओर से एक ऑटो आते दिखाई दी। ऑटो को रोककर जैसे ही तलाशी शुरू किया गया कि चालक भागने का प्रयास किया, पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। चालक की पहचान यूपी के देवल निवासी संतोष पांडेय के रूप में की गई। ऑटो की तलाशी के क्रम में करीने से सजा कर रखी शराब की पेटियां दिखाई दी। गिनती करने पर 11 पेटियों में कुल 536 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। पूछताछ में चालक ने बताया कि वो काफी दिनों से तस्करी की शराब पहुंचाने में लगा है। फिलहाल वह शराब की खेप लेकर मोहनिया आपूर्ति करने जा रहा था कि पकड़ लिया गया। हालांकि, इस बीच किसे आपूर्ति की जानी थी इस बारे में पुलिस के लाख पूछने के बावजूद उसने साफ इंकार कर दिया। गिरफ्तार तस्कर को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी