मिट्टी की दीवार गिरने से छह वर्षीय बच्ची की मौत, दो जख्मी

फोटो- 30बक्स27 - रात में बारिश होने से गीली हो गई थी दीवार सुबह भरभरा कर गिर गई संवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 04:55 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 04:55 PM (IST)
मिट्टी की दीवार गिरने से छह वर्षीय बच्ची की मौत, दो जख्मी
मिट्टी की दीवार गिरने से छह वर्षीय बच्ची की मौत, दो जख्मी

फोटो- 30बक्स27

- रात में बारिश होने से गीली हो गई थी दीवार, सुबह भरभरा कर गिर गई

संवाद सहयोगी, धनसोई(बक्सर) : धनसोई थाना क्षेत्र के धनसोई गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से एक छह वर्षीय एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पिता सहित दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजने के साथ ही मृतक बच्ची का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। इसकी जानकारी देते धनसोइ थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि स्थानीय निवासी महावीर सिंह की छह वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी जगने के बाद घर के आंगन में ब्रश कर रही थी जबकि पिता महावीर सिंह वहीं बैठे एक व्यक्ति से बात कर रहे थे। तभी अचानक भरभराकर मिट्टी की दीवार उनके ऊपर आ गिरी। इस घटना में बच्ची जहां दीवार के मलबे में दब गई, वहीं पास ही बैठे पिता समेत दो व्यक्ति जख्मी हो गए। दीवार के गिरने की आवाज सुनते ही चारों तरफ से स्थानीय ग्रामीण दौड़ पड़े और दीवार का मलवा हटाने लगे। मलवा हटाकर जब तक बच्ची को बाहर निकाला जाता तब तक अंदर दबी बच्ची की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों द्वारा इसकी पुलिस को सूचना दिए जाने के साथ ही कुछ ही देर के अंदर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घायलों को इलाज के लिए भेजने के साथ ही बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। बताया जाता है कि रात में हुई जोरदार बारिश से मिट्टी की दीवार पानी से पूरी तरह गीली हो गई थी जिससे सुबह अचानक गिर गई। घटना के बाद फिलहाल घायलों की चिकित्सा सदर अस्पताल में जारी है। घटना के बाद से मृतक बच्ची के घरवालों का रोते-रोते बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी