सिमरी सीएचसी की बदहाली को लेकर सीएस के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू

बक्सर पिछले दो सप्ताह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में व्याप्त कुव्यवस्था के लिए सीएस को जिम्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:01 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:01 PM (IST)
सिमरी सीएचसी की बदहाली को लेकर सीएस के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू
सिमरी सीएचसी की बदहाली को लेकर सीएस के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू

बक्सर : पिछले दो सप्ताह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में व्याप्त कुव्यवस्था के लिए सीएस को जिम्मेदार मानते हुए लोग अब आर पार की मुद्रा में है। इस सिलसिले में रविवार को सीएस के खिलाफ सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यकर्ता हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। ताकि जल्द से जल्द इस पूरे मामले से विभाग के प्रधान सचिव को अवगत कराया जा सके। हस्ताक्षर अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए युवा समाजसेवी सोनू द्विवेदी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था बद से बदतर स्थिति में पहुंच गई है।

यहां चिकित्सकों के न आने की कोई समय सीमा है और न ही जाने की। पूरी व्यवस्था उनकी मनमर्जी पर निर्भर है। खुद जिन्हें व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है वे मुख्यालय की बजाए डुमरांव में रहते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल की दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही व्यवस्था से अनेक बार सिविल सर्जन को अवगत कराते हुए चिकित्सकों के कार्य संस्कृति पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की गुहार लगाई गई थी। मगर वे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के प्रेम में ग्रामीण शिकायतों पर ध्यान नहीं दिए। नतीजा यह निकला की कोरोना संक्रमण काल में अस्पताल तीन दिनों तक चिकित्सकों के गायब रहने से पूरी तरह बंद रहा। इस दौरान इलाज के अभाव में एक नवजात शिशु की मौत हुई तथा कई गंभीर रूप से जख्मी लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में शरण लेना पड़ा। परंतु अब इलाकाई लोग इस पूरे मामले से प्रधान सचिव को अवगत कराने का मन बना चुके हैं। मंगलवार को सीएस के विरुद्ध 5000 लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रधान सचिव को भेजने की तैयारी शुरू हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी