छठ में घर पर दिखाएं आस्था, भूल जाएं गंगा तट का रास्ता

बक्सर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिले भर में सतर्कता बरती जा रही है। संक्रमण के लगातार ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 09:32 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:32 PM (IST)
छठ में घर पर दिखाएं आस्था, भूल जाएं गंगा तट का रास्ता
छठ में घर पर दिखाएं आस्था, भूल जाएं गंगा तट का रास्ता

बक्सर: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिले भर में सतर्कता बरती जा रही है। संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच प्रशासन में चैती छठ को घर से ही करने का निर्देश जारी किया है। इसी निर्देश के अंतर्गत उन्होंने रामरेखा घाट जाने वाले मार्ग को गुरुवार को सील करा दिया। साथ ही यह चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति नियमों की अवहेलना करते हुए पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उधर, बक्सर नगर जिस प्रकार कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है उसे देखते हुए दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिग तथा मास्क आदि के प्रयोग को अनिवार्य कर दिया गया है। बावजूद इसके जो लोग मास्क आदि के प्रयोग के बिना दुकानों का संचालन करते देखे जा रहे हैं उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई हो रही है। ऐसी ही कार्रवाइयों में जिला पदाधिकारी अमन समीर अमन समीर के द्वारा बुधवार की रात ज्योति प्रकाश लाइब्रेरी के समीप स्थित एक मेंस पार्लर को 2 दिनों के लिए सील करने का आदेश दे दिया। इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने भी गुरुवार को नगर में फरीदिया मेडिकल हॉल के साथ-साथ एक साड़ी की दुकान को भी सील कर दिया। उन्होंने कहा कि, दुकानों का संचालन कर रहे लोग मास्क नहीं पहने हुए थे। ऐसे में उनकी दुकानों को 24 घंटे के लिए सील किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि शाम 7:00 बजे के बाद जिन दुकानों को बंद किए जाने का निर्देश जारी है उन्हें अपनी दुकानों को बंद करना होगा। साथ ही सार्वजनिक परिवहन में 50 फीसद लोगों को बैठा कर ले जाना तथा अन्य जगहों पर कोरोना गाइडलाइन्स का अक्षरस: अनुपालन अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी