पैसों की जगह एटीएम से मिल रहा झटका

फोटो-10बक्स21 - मामला बुनियादी विद्यालय के सामने केनरा बैंक एटीएम का जागरण संवाददाता बक्सर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:34 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:22 PM (IST)
पैसों की जगह एटीएम से मिल रहा झटका
पैसों की जगह एटीएम से मिल रहा झटका

फोटो-10बक्स21

- मामला बुनियादी विद्यालय के सामने केनरा बैंक एटीएम का

जागरण संवाददाता, बक्सर : जी हां, यह बिल्कुल सत्य है कि कोरोना काल में अब एटीएम भी पैसे निकालने गए लोगों को जोरदार झटके देने लगे हैं। घटना नगर के बुनियादी विद्यालय के सामने मौजूद केनरा बैंक एटीएम का है, जहां पैसे निकालने गए लोग जैसे ही एटीएम के की-पैड को हाथ लगा रहे हैं कि उन्हें जोरदार झटका लग रहा है।

इसकी जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई जब स्थानीय निवासी राकेश कुमार एटीएम से पैसे निकालने गए। मशीन में कार्ड डालने के पूर्व उन्होंने पूर्व की एंट्री को हटाने के लिए जैसे ही क्लियर बटन दबाया कि उनके हाथों को जोरदार करंट का झटका लगा और वह दीवार से जा टकराए। झटका इतना ही जोरदार था कि काफी देर बाद तक उनका हाथ सुन्न जैसा हो गया और वह मशीन को देखते रह गए। पैसे निकालने के लिए वहां खड़े अन्य लोगों ने पूछा कि क्या हुआ, तब उन्होंने करंट लगने की बात बताई। बताया जा रहा है कि झटका इतना ही जोरदार है कि किसी की भी जान जा सकती है। इसकी जानकारी मिलते ही एटीएम से पैसे निकालने वाले तमाम लोग दूसरे एटीएम की राह पकड़ लिए। इस संबंध में केनरा बैंक को सूचना देने के लिए फोन करने के बावजूद जब किसी ने फोन नहीं उठाया तब घटना की जानकारी एलडीएम बक्सर को देने के साथ ही सदर एसडीओ को इसकी सूचना दी गई। अधिकारियों ने तत्काल मशीन को बन्द कराकर ठीक करवाने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी