परिवार नियोजन को साकार करेगा स्वास्थ्य विभाग का शगुन किट

बक्सर परिवार नियोजन के सपने को अब स्वास्थ्य विभाग का शगुन किट साकार करेगा। विभाग ने शगुन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 09:26 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 09:26 PM (IST)
परिवार नियोजन को साकार करेगा स्वास्थ्य विभाग का शगुन किट
परिवार नियोजन को साकार करेगा स्वास्थ्य विभाग का शगुन किट

बक्सर : परिवार नियोजन के सपने को अब स्वास्थ्य विभाग का शगुन किट साकार करेगा। विभाग ने शगुन किट के माध्यम से नवविवाहित जोड़ों को जागरूक करने की योजना बनाई है। शादी में मिलने वाले पारंपरिक उपहार की तरह नवविवाहित जोड़ों को यह किट प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए जिले भर की आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है। इसे शुभ-शगुन किट या नई पहल किट नाम दिया गया है। दरअसल, परिवार नियोजन की महत्ता व उसके उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिले के नव-दंपतियों को स्वास्थ्य विभाग जागरूक करने में लगा है। इसके तहत आशा कार्यकर्ता की ओर से नवविवाहित जोड़े को तोहफा प्रदान किया जा रहा है तथा दूल्हा एवं दुल्हन को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि इस किट में स्त्री, पुरुष के लिए परिवार नियोजन की सामग्री रखी गई है। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर नवविवाहित जोड़े को किट में उपलब्ध परिवार नियोजन साधनों के विषय में जानकारी देंगी। सभी आशा कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराया गया है किट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत जनसंख्या स्थिरिकरण से नवविवाहितों को जोड़ने के लिए प्रेरणा दी जा रही है। इसके लिए जिले की 1334 आशा कार्यकर्ताओं को एक-एक शगुन किट उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, जिले के सभी पीएचसी स्तर पर उनका उन्मुखीकरण किया गया है। ताकि, वह नव दंपतियों को परिवार नियोजन के संबंध में जागरूक कर सकें। शगुन किट में शामिल है परिवार नियोजन की जरूरी सामग्री प्रभारी सीएस ने बताया कि महिलाओं को दिए जाने वाले जूट के बैग से बने शगुन किट में कई जरूरी सामग्री शामिल हैं। इनमें तौलिया, दो सेट रुमाल, कंघी, ऐनक, सेंट, जानकारी कार्ड, आशा व एएनएम के मोबाइल नंबर, विवाह पंजीकरण फॉर्म, एक पंपलेट, कंडोम किट, गर्भ निरोधक गोलियां, गर्भ जांच किट, इमरजेंसी कंट्रासेप्टिव पिल्स एवं एक बधाई पत्र जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा होगा, शामिल रहेगा।

chat bot
आपका साथी