अलविदा नमाज पर एसडीओ ने की मस्जिदों की जांच

बक्सर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीव्रता को देखते हुए सार्वजनिक रूप से भीड़-भाड़ वाले सभी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:29 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:29 PM (IST)
अलविदा नमाज पर एसडीओ ने की मस्जिदों की जांच
अलविदा नमाज पर एसडीओ ने की मस्जिदों की जांच

बक्सर : प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीव्रता को देखते हुए सार्वजनिक रूप से भीड़-भाड़ वाले सभी स्थलों पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की गई है। इसके तहत मंदिर, मस्जिद तथा गुरुद्वारा में कहीं भी पूजा-पाठ अथवा इबादत पर प्रतिबंध लगाया गया है। शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुम्मा की नमाज को देखते हुए सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने शहर के मस्जिदों की घूमंकर जांच की जहां सबकुद नियमानुकूल पाया गया।

इसकी जानकारी देते सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन में तमाम धार्मिक स्थलों में किसी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। आमतौर पर रमजान के महीने में जुम्मे के अंतिम नमाज का महत्व काफी अधिक होता है और मस्जिदों में काफी भीड़ रहती है। इसको देखते हुए शुक्रवार की दोपहर मार्केट की जांच के क्रम में शहर के ठठेरी बाजार स्थित मस्जिद पहुंच गए और वहां उनके द्वारा जांच की गई। पर वहां जांच में नमाज के लिए वहां कोई भीड़ नहीं देखी गई। इसी क्रम में नया बाजार स्थित मस्जिद की भी जांच की गई, पर वहां भी प्रतिबंधों का बेहतर तरीके से पालन करते पाया गया। इस दौरान एसडीओ ने सभी को चेहरे पर मास्क और दो गज की दूरी का पूरी सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि जितनी तेजी से संकमण का फैलाव हो रहा है उसमें दिशा निर्देशों के अनुपालन में थोड़ी सी भी लापरवाही पूरे परिवार के लिए घातक हो सकती है। इसलिए बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर निकलें और काम पूरा होते ही अपने घरों में बंद हो जाएं।

chat bot
आपका साथी