कोरोनावायरस जांच को पुराना भोजपुर में सैंपल एकत्र

बक्सर कोरोनावायरस की जांच के लिए सोमवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुराना भोजपुर पर शिविर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:13 AM (IST)
कोरोनावायरस जांच को पुराना भोजपुर में सैंपल एकत्र
कोरोनावायरस जांच को पुराना भोजपुर में सैंपल एकत्र

बक्सर : कोरोनावायरस की जांच के लिए सोमवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुराना भोजपुर पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सवा सौ से अधिक लोगों का सैंपल एकत्रित किया गया। ताकि इनके संक्रमण की जांच हो सके। सैंपल की जांच रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी। इससे पूर्व प्रखंड के 16 पंचायत में से कोरानसराय तथा सोवा पंचायत में शिविर लगाकर सैंपल एकत्रित किया गया था। प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन कर संक्रमण की जांच करने की योजना बनाई गई है इससे पूर्व पुराना भोजपुर में 7 जुलाई को शिविर का आयोजन होना था। लेकिन, खराब मौसम और बारिश के चलते शिविर रद कर दिया गया। सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार की देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों का सैंपल हासिल किया। इसमें उन लोगों को प्राथमिकता दी गई जो कंटेनमेंट जोन वाले शहरों से आए हैं अथवा जिन्हें सर्दी-जुकाम, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि दो दिन बाद एकत्रित सैंपल की जांच रिपोर्ट आ जाएगी। उसके बाद पता चल पाएगा कि किन-किन लोगों को संक्रमण ने चपेट में लिया है।

chat bot
आपका साथी