बाइक के लिए शादी से किया इन्कार, बारात ले जाने से किया मना

बक्सर। दहेज लोभियों के द्वारा एक मजबूर बाप के अरमानों पर पानी फेर फेरते हुए शादी के 1 दि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:26 PM (IST)
बाइक के लिए शादी से किया इन्कार, बारात ले जाने से किया मना
बाइक के लिए शादी से किया इन्कार, बारात ले जाने से किया मना

बक्सर। दहेज लोभियों के द्वारा एक मजबूर बाप के अरमानों पर पानी फेर फेरते हुए शादी के 1 दिन पूर्व ही बारात लाने से इन्कार कर दिया गया। घटना दहेज की मांग को लेकर कारित की गई जबकि, बाप के द्वारा अपनी बेटी की शादी के लिए पूर्व में ही नगर नगद रुपयों के साथ-साथ सोने की चेन तथा कपड़े वगैरह उपहार स्वरूप दिए गए थे।

दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव के रहने वाले जन्नत खान ने अपनी पुत्री की शादी भोजपुर जिला के जगदीशपुर गांव के रहने वाले नसरुद्दीन खान के पुत्र जावेद खान से तय की थी। 25 सितंबर को शादी के लिए बारात आने वाली थी लेकिन, एक दिन पूर्व ही लड़के पक्ष वालों की तरफ से लड़के की बहन नरगिस, फरजाना तथा बहनोई संजय खान ने फोन करके बताया कि, कल बारात नहीं आएगी। क्योंकि, लड़के के द्वारा अपाची मोटरसाइकिल मांगी जा रही है जो कि अब तक नहीं दी गई है। हालांकि, लड़की के पिता का कहना है कि, उन्होंने लड़के को उपहार स्वरूप तकरीबन 1 लाख 5 हजार रुपये नगद, 48 हजार रुपए मूल्य की सोने की चेन तथा तकरीबन 10 हजार रुपये के कपड़े उपहार स्वरूप दिए थे। उस वक्त बाइक की मांग नहीं की गई थी। लेकिन, अब दहेज लोभियों उनको मजबूर मानकर उसकी मजबूरी का फायदा उठाने की कोशिश की जा रही है। मामले में लड़की के पिता के द्वारा लड़के, उसके पिता, माता, बहन, बहनोई समेत सात लोगों को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इधर, इस तरह की घटना और लड़के वालों के इस व्यवहार की सर्वत्र निदा हो रही है।

chat bot
आपका साथी