तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बेफिक्र घूम रहे लोग

बक्सर अनुमंडल के स्थानीय बाजार सहित इलाके में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:49 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:49 PM (IST)
तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बेफिक्र घूम रहे लोग
तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बेफिक्र घूम रहे लोग

बक्सर : अनुमंडल के स्थानीय बाजार सहित इलाके में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं लेकिन बाजार में लोग बेखौफ घूम रहे हैं। आसपास के ग्रामीण इलाकों से बाजार में पहुंचते ही जाम जैसे हालात बन जाते हैं। भीड़ और बढ़ी तो लोग एक दूसरे से टकराने की स्थिति में आ जाते हैं। इसके बावजूद अपनी सुरक्षा को लेकर लोग बेपरवाह घूम रहे हैं।

दूरी रखने का तो मौका ही नहीं, चेहरे पर मास्क लगाने में भी किसी की दिलचस्पी नहीं दिख रही है। इलाके के बाजारों में कोरोना के नाम पर कुछ लोग ही मास्क लगाए दिख रहे हैं। फिलहाल कानून व्यवस्था के लिए लगाए गए पुलिसकर्मी भी कोविड-19 के पालन को लेकर गंभीर नहीं हैं। पूरे देश में रोज लाखों की संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं। इसके बावजूद हर ओर बेफिक्री नजर आ रही है। लोग बिना किसी चिता और बचाव के बाजारों भीड़ लगाए दिख रहे हैं। इसके चलते संक्रमण फैलने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। होली से पहले यहां त्योहार संबंधित खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ के हालात लगातार बने रहे। वहीं होली के बाद लोगों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। लोगों की भीड़ बस स्टैंड और अन्य वाहन स्टैंड पर नजर आ रहे हैं। आगामी रामनवमी और शादी विवाह के आयोजनों से संबंधित खरीदारी के लिए लोग बाजारों में जुटने लगे हैं। अनुमंडल के पुराना भोजपुर, नया भोजपुर, कोरानसराय, चौगाईं, नावानगर आदि बाजारों में सुबह और शाम के समय खासी भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान लोग संक्रमण से बचने के लिए लोग सावधानी नहीं बरत रहे है। दिए गए निर्देशों के मुताबिक दुकानदार भी सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल इन्सर्ट : चौगाईं प्रखंड इलाके में 41 मामले हैं एक्टिव, पांच हुए ठीक जागरण संवाददाता, चौगाईं (बक्सर) : प्रखंड इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि से स्वास्थ्य विभाग परेशान है। एक तरफ जहां मरीजों की संख्या में बेतहासा वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी तरफ सब्जी बाजार और मेन मार्केट में लोगों की लापरवाही देखते बन रही है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में कुल 11 रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। अभी तक पूरे इलाके में 41 मामले एक्टिव है। जबकि पांच लोग ठीक हो चुके हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी संक्रमित लोगों को होम आईसोलेट किया गया हैं। चिकित्सकों की टीम इन लोगों का समय-समय पर हालचाल ले रही है, और बचाव के लिए दवाइयां भी मुहैया कराई जा रही है। सोमवार को 11 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विभिन्न गांव में दवाइयों का छिड़काव कराया गया। साथ ही आम लोगों को बचाव और सुरक्षित रहने के लिए नसीहत दी गई।

chat bot
आपका साथी