सिमरी सीएचसी में रामगढ़ विधायक ने दिया दो ऑक्सीजन फ्लोमीटर

बक्सर वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:24 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 04:24 PM (IST)
सिमरी सीएचसी में रामगढ़ विधायक ने दिया दो ऑक्सीजन फ्लोमीटर
सिमरी सीएचसी में रामगढ़ विधायक ने दिया दो ऑक्सीजन फ्लोमीटर

बक्सर : वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। कहीं ऑक्सीजन तो कहीं ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कमी के कारण कोविड संक्रमित मरीजों की जिदगी दांव पर है। ऐसे में रामगढ़ विधानसभा से राजद विधायक सुधाकर सिंह ने न सिर्फ सिमरी सीएचसी को दो ऑक्सीजन फ्लोमीटर उपलब्ध कराया है, बल्कि अगले एक सप्ताह के अंदर दो ऑक्सीजन सिलेंडर भी देने का वायदा किया है।

सीएचसी में ऑक्सीजन फ्लोमीटर लेकर आए विधायक के विशेष मैसेंजर उमाशंकर वर्मा ने बताया कि गत तीन-चार दिन पूर्व इलाके के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन फ्लोमीटर के लिए रामगढ़ विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया था। उसके बाद विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से सीएचसी को दो ऑक्सीजन फ्लो मीटर उपलब्ध कराया। इतना ही नहीं उन्होंने अगले सप्ताह दो ऑक्सीजन सिलेंडर भी देने की बात कही है। रामगढ़ विधायक के मानवतावादी सोच की आज इलाके में हर तरफ प्रशंसा हो रही है। लोगों का कहना है कि आपदा काल में रामगढ़ विधायक निसंदेह वास्तविक जनप्रतिनिधि का फर्ज अदा कर रहे हैं और अब स्थानीय प्रतिनिधियों को भी इसका अनुकरण करना चाहिए। बताते चलें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मरीजों के ऑक्सीजन लेवल गिरने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा जा रहा है। फिलहाल सीएचसी में चार ऑक्सीजन सिलेंडर एवं दो ऑक्सीजन फ्लो मीटर की व्यवस्था थी। मगर विधायक द्वारा दो ऑक्सीजन फ्लोमीटर उपलब्ध करा देने से अब उसकी संख्या चार हो गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रमणि विमल ने बताया कि अस्पताल में चार ऑक्सीजन सिलेंडर एवं चार ऑक्सीजन फ्लोमीटर की व्यवस्था हो जाने से अब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी