किसानों की वास्तविक शिकायतों पर होगी त्वरित कार्रवाई : अमरेंद्र प्रताप

बक्सर कृषि सहकारिता एवं गन्ना उद्योग मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कृषि कार्य से संबंि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 08:46 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:46 PM (IST)
किसानों की वास्तविक शिकायतों पर होगी त्वरित कार्रवाई : अमरेंद्र प्रताप
किसानों की वास्तविक शिकायतों पर होगी त्वरित कार्रवाई : अमरेंद्र प्रताप

बक्सर : कृषि सहकारिता एवं गन्ना उद्योग मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कृषि कार्य से संबंधित किसानों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई होगी। मगर, शिकायत वास्तविक होनी चाहिए। वे सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव में आयोजित किसान सभा सह सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि कार्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सिचाई के अभाव में कृषि कार्य प्रभावित नही हों, इसके लिए सरकार जून माह के अंत तक हर खेत बिजली और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयासरत है।

इतना ही नहीं इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे और उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। इस दौरान उन्होंने सरकारी रेट के अनुपात में उर्वरक विक्रय नहीं करने एवं किसानों से यूरिया खाद की अधिक कीमत वसूलने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने का संकेत भी दिया। कृषि मंत्री ने कहा कि यदि किसान पारंपरिक खेती की बजाए तकनीकी खेती पर विशेष ध्यान दें तो विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत होगी। इसके तहत फूल-सब्जी सहित कई अन्य तरह की खेती करने वाले किसानों को उत्पादित वस्तु बेचने के लिए बाजार जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, सरकार बाजार उनके खेतों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी। इनके अलावा सभा को आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, मुरली सिंह, परसनपाह पंचायत के पूर्व मुखिया दीपक सिंह ने भी संबोधित किया। मौके पर शेषनाथ पाठक, विनोद राय, जितेन्द्र दूबे, श्रीभगवान सिंह त्यागी, अनु तिवारी, राजू सिंह, दिनेश सिंह, जय मंगल सिंह, पैक्स अध्यक्ष रंजीत राय, सुनील सिंह, चंद्रभाल मिश्र, शंभूनाथ मिश्र, सुगन मिश्र, श्रीराम राय, अनिल राय, निर्भय राय, मुखिया प्रतिनिधि बिहारी पासवान सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। इससे पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा कृषि मंत्री का नागरिक अभिनंदन भी किया गया।

chat bot
आपका साथी