फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरूषोत्तमपुर ने अतिमि को 2-1 से हराया

बक्सर रविवार को जागो किसान के बैनर तले चौगाईं के ऐतिहासिक खेल मैदान में फुटबॉल प्रतिय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:47 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:47 PM (IST)
फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरूषोत्तमपुर ने अतिमि को 2-1 से हराया
फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरूषोत्तमपुर ने अतिमि को 2-1 से हराया

बक्सर : रविवार को जागो किसान के बैनर तले चौगाईं के ऐतिहासिक खेल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का चौथा मैच पुरूषोत्तमपुर बनाम अतिमि एकादश टीम के बीच मैच खेला गया। निर्धारित नब्बे मिनट के खेल में मध्यांतर से पहले ही पुरूषोत्तमपुर टीम के खिलाड़ी बेहतर कला के प्रदर्शन के बदौलत एक गोल दागकर बढ़त बना लिए। हालांकि मध्यांतर के बाद अतिमि टीम के खिलाड़ियों ने एक गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया।

इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी बेहतर कला प्रदर्शन के बदौलत एक दूसरे पर हावी रहे। अंततोगत्वा पुरूषोत्तम पुर टीम के खिलाड़ी एक गोल दागकर 2-1 के अंतर से मैच जीत लिया। मैच का उदघाटन डॉ. रमेश सिंह, चौगाई मस्जिद के हाफिज मो.सोहेल, सोनू अंसारी और राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से फीता कॉटकर और खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया। आयोजन मंडल के सदस्यों ने कहा कि प्रत्येक साल की भांति इस बार भी जागो किसान के बैनर तले फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ। इस दौरान अंतिम समय तक खेल में रोमांच बना रहा। दर्शकों के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गोल मारने वाले खिलाड़ियों पर हजारों रुपए पुरस्कार की घोषणा होती रही। रेफरी की भूमिका शोभनाथ प्रसाद ने बखूबी भूमिका निभाई। जबकि लाइन्स मैन के रूप में नगदी कमकर और मनोज ठाकुर मुस्तैद रहे। इस दौरान आयोजन समिति के अग्रणी और जागो किसान के संरक्षक अरविद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही ने तमाम आगत अतिथियों का स्वागत किया। उद्घोषक के रूप में पिटू सिंह मास्टर और राजकुमार तत्पर रहे। आयोजन समिति में मुन्ना सिंह, पवन सिंह, बबलू सिंह, कुईया मियां, लालबाबू, अनिल प्रताप सिंह, पताली सिंह, कयामुद्दीन, शिवनाथ राम, वीरेंद्र पासवान, अमरजीत पासवान, मो.शौकत और सोनू सिंह सहित कई लोगों की सक्रिय भागीदारी रही।

chat bot
आपका साथी