साबित खिदमत फाउंडेशन बांटेगा डेढ़ लाख मास्क व सैनिटाइजर

बक्सर कोरोना संक्रमण काल के दौरान साबित खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले लगातार जरूरतमंदों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 04:38 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:31 PM (IST)
साबित खिदमत फाउंडेशन बांटेगा डेढ़ लाख मास्क व सैनिटाइजर
साबित खिदमत फाउंडेशन बांटेगा डेढ़ लाख मास्क व सैनिटाइजर

बक्सर : कोरोना संक्रमण काल के दौरान साबित खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले लगातार जरूरतमंदों की सेवा करने वाले डॉ.दिलशाद आलम संक्रमण काल के बाद अब अनलॉक 1.0 में भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने की अपील करते हुए उन्हें मास्क तथा सैनिटाइजर बांटने की पहल शुरू की है। अभियान की शुरुआत करते हुए गुरुवार को उन्होंने 150 लोगों को एन-95 मास्क बांटे। इस दौरान संस्था के सचिव साबित रोहतासवी तथा समाजसेवी डॉ.निसार अहमद मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा 50 ह•ार मास्क और डेढ़ लाख सैनिटाइजर बांटने का अभियान शुरू किया गया है।

डॉ.दिलशाद आलम ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण अभी टला नहीं है। जब तक कोरोना की कोई वैक्सीन तैयार नहीं हो जाती, तब तक बेहद एहतियात के साथ जीना होगा। उन्होंने संक्रमण काल के दौरान गोद लिए गए 200 परिवारों को भी मास्क तथा सैनिटाइजर बांटने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी घरों से बाहर निकले मास्क आदि का प्रयोग अवश्य करें।

chat bot
आपका साथी