पर्यावरण प्रदूषण रोकना जन-जन की जिम्मेदारी : डॉ.आशुतोष

बक्सर विश्व पर्यावरण दिवस पर डुमरांव काली नगर स्थित संत जॉन सेकेंडरी स्कूल टेन प्लस टू के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:29 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:39 PM (IST)
पर्यावरण प्रदूषण रोकना जन-जन की जिम्मेदारी : डॉ.आशुतोष
पर्यावरण प्रदूषण रोकना जन-जन की जिम्मेदारी : डॉ.आशुतोष

बक्सर : विश्व पर्यावरण दिवस पर डुमरांव काली नगर स्थित संत जॉन सेकेंडरी स्कूल टेन प्लस टू के परिसर में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बक्सर की उपशाखा डुमरांव द्वारा पौधारोपण किया गया।

इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी बक्सर के चेयरमैन डॉ.अशुतोष सिंह, वाइस चेयरमैन डॉ.शशांक शेखर, रेडक्रॉस उप शाखा डुमरांव आपदा के नोडल प्रभारी शिक्षाविद डॉ.रमेश सिंह, आपदा नोडल प्रभारी राजऋषि राय, अमरनाथ ओझा, प्रमोद अग्रवाल, संजय सिंह, डुमरांव सचिव शत्रुघ्न प्रसाद, संजय दयाल, डॉ आनंद पांडेय, महेन्द्र सिंह, अभयानंद पांडेय, आपदा उप नोडल प्रभारी डॉ अजय सिंह, आपदा सदस्य अमरेंद्र पांडेय, उमेश गुप्ता अनिल केशरी, पवन गुप्ता, शुभम सिंह अदि लोग मौजूद थे। रेडक्रॉस आपदा के नोडल प्रभारी डॉ.रमेश सिंह ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण निरंतर वृक्षों कट रहे हैं। यह दिवस जनभागीदारी से जुड़ा है। लोगों से पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पौधा लगाने और उसके साथ सेल्फी लेकर इसे सेल्फी विद सैप्लिग के रूप में पोस्ट करने की अपील की।

सुजातपुर में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लगाए पौधे

संस, राजपुर (बक्सर) : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ग्रामीणों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सुजातपुर में सामाजिक कार्यकर्ता सुमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। जिन्होंने आमजनों को संदेश देते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारे धरती के श्रृंगार हैं। इन्हें बचा कर रखने की जरूरत है। तभी हम इस धरती पर जीवित रह सकते हैं। हम सभी संकल्प लें कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धरती को हरा-भरा बनाएंगे। इस मौके पर ग्रामीण अशोक सिंह, गोरख कुमार सहित अन्य लोगों ने भी पौधारोपण कर संकल्प लिया कि इस धरा को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ लगाएंगे।

chat bot
आपका साथी