पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू, नौनिहालों ने लिए जिदगी के दो बूंद

बक्सर पोलियो उन्मूलन अभियान के सितंबर चक्र का शुभारंभ रविवार को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:21 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:21 PM (IST)
पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू, नौनिहालों ने लिए जिदगी के दो बूंद
पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू, नौनिहालों ने लिए जिदगी के दो बूंद

बक्सर : पोलियो उन्मूलन अभियान के सितंबर चक्र का शुभारंभ रविवार को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नौनिहालों को जिदगी की दो बूंद पिला जिलाधिकारी अमन समीर ने किया। इस दौरान सिविल सर्जन डा. जितेन्द्र नाथ ने सख्त रूप से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारियों को अभियान की मॉनिटरिग करने का निर्देश दिया ताकि, अभियान में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल हो सके। सीएस ने कहा कि अभियान के दौरान लापरवाही बरतने वाले चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

बताया कि पल्स पोलियो अभियान 26 सितंबर 2021 से 02 अक्टूबर 2021 तक चलेगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.राजजकिशोर सिंह ने बताया कि जिले में कुल 2,92,308 घरों में 2,85,084 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीआईओ ने बताया कि पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिले में 760 दलों का गठन किया गया है, जिसमे घर-घर दल-620, ट्रांजिट दल 116 तथा 12 मोबाइल दल को लगाया गया है। वहीं, दल की निगरानी करने हेतु 227 सुपरवाइजर लगाए गए हैं जबकि, जिले में वैक्सीन वितरण के लिए 43 सब डिपो की स्थापना की गई है। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान सभी दलों को प्रशिक्षित एवं निर्देशित किया गया है कि कोरोना टीकाकरण अभियान में दूसरे खुराक से वंचित लाभार्थियों को चिन्हित कर उनको उत्प्रेरित करते हुए नजदीकी सत्र स्थल पर भेज कर दूसरा खुराक लेने हेतु उत्प्रेरित कंरें ताकि, वैश्विक महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में शत प्रतिशत लोग आच्छादित हो सकें। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी, सीडीपीओ पुष्पा रानी, एसएमओ डा. सुशील गौतम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक जावेद आबेदी, यूनिसेफ की एसएमसी शगुफ्ता जमील, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुधीर कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार, बीसीएम प्रिस कुमार, आलोक कुमार एवं श्रीकांत बाजपेयी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी