कोविड टीकाकरण के साथ 27 से पोलियो अभियान भी

बक्सर। कोविड 19 की लहर जिले में काफी हद तक कम हो गई। क्षेत्र के सभी घरों में एक-एक व्यक्ति को टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इधर कोविड टीकाकरण के साथ आगामी 27 जून से पल्स पोलियो अभियान की भी शुरुआत होनी है। इसको लेकर चिकित्सक टीकाकर्मी व स्वास्थ्य कर्मी अभी से तैयारी में जुट गए है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 12:00 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 12:00 AM (IST)
कोविड टीकाकरण के साथ 27 से पोलियो अभियान भी
कोविड टीकाकरण के साथ 27 से पोलियो अभियान भी

बक्सर। कोविड 19 की लहर जिले में काफी हद तक कम हो गई। क्षेत्र के सभी घरों में एक-एक व्यक्ति को टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इधर कोविड टीकाकरण के साथ आगामी 27 जून से पल्स पोलियो अभियान की भी शुरुआत होनी है। इसको लेकर चिकित्सक, टीकाकर्मी व स्वास्थ्य कर्मी अभी से तैयारी में जुट गए है।

शनिवार को शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सक डा. अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बीएलटीएफ की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एस एम ओ, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार व थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में बैठक प्रारम्भ की गई। जिसमें आगामी 27 तारीख से होने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर की विभिन्न बिदुओं पर चर्चा की गई। इस अभियान में संबंधित कुरियर,आशा कर्मी आदि को अभियान के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार कई महीनों के बाद पल्स पोलियों अभियान शुरू किये जाने से न्यू बर्न नवजात शिशु काफी संख्या में मिलेंगे जो हर हाल में दो बूंद जिदगी के इस अभियान से वंचित न रह सके, इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, एसएमओ सुशील कुमार गौतम, थाना प्रभारी मनोज कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक दीपक कुमार सिंह, बीसीएम निभा कुमारी, प्रशांत कुमार, प्रबन्धक सन्नी कुमार, अरविद कुमार, नितिन कुमार राय और पोलियो अभियान से संबंधित कोरियर सुपरवाइजर सहित कई अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी