तीन मुखिया प्रत्याशियों के भोज को पुलिस ने कराया बंद

बक्सर पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां की उड़ाए जाने के ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:10 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:10 PM (IST)
तीन मुखिया प्रत्याशियों के भोज को पुलिस ने कराया बंद
तीन मुखिया प्रत्याशियों के भोज को पुलिस ने कराया बंद

बक्सर : पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां की उड़ाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन मंगलवार को एक्शन में आ गया। इसके बाद बगेन पुलिस ने तीन मुखिया प्रत्याशी द्वारा किए जा रहे भोजन की व्यवस्था पर पानी फेर दिया और समर्थकों में भगदड़ मच गई। ब्रह्मपुर में विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने के दौरान खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

आसपास बकायदा टेंट लगाकर अपने समर्थकों को लजीज भोजन भी कराया जा रहा है। मंगलवार को सड़क किनारे टेंट लगाकर समर्थकों को भोजन कराने की सूचना मिलने के बाद बगेन थानाध्यक्ष अजय कुमार कैथी गांव के समीप भोजन खिलाने वाले टेंट में पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों को तुरंत वहां से भगाया और बन रहे भोजन को बंद करा दिया। परिणाम स्वरूप अपने समर्थकों को भोजन कराने की व्यवस्था धरी रह गई और समर्थक बिना भोज खाए निराश लौट जाने को विवश हुए। इसी तरह रघुनाथपुर गांव के पास दो मुखिया प्रत्याशियों द्वारा टेंट लगाकर अपने समर्थकों को भोजन कराने के लिए भी जुटाया गया था। यहां भी भोजन बनाने की तैयारी चल रही थी। उसी समय बगेन थानाध्यक्ष अजय कुमार मौके पर पहुंचकर गये। पुलिस को देखते ही समर्थक भागने लगे। पुलिस ने दोनों जगहों पर बन रहे भोजन को तत्काल बंद करा दिया और वहां भोजन का इंतजार कर रहे समर्थकों को भगा दिया। तीनों जगहों पर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मुखिया प्रत्याशियों द्वारा किए गए भोज के इंतजाम पर पानी फिर गया और समर्थक बिना भोज खाए वापस लौट गए। मुखिया प्रत्याशी की गाड़ी को पुलिस ने किया जब्त

योगियां पंचायत के एक मुखिया प्रत्याशी द्वारा सजे हुए थार जीप पर जुलूस के साथ खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। उसी वक्त मौके पर पहुंचे डुमरांव के ए एस पी श्रीराज ने प्रत्याशी के जीप को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि योगियां पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मुन्ना यादव के नामांकन जुलूस में शामिल जीप को जब्त कर लिया गया है और इस मामले में आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। भाड़े पर इस जीप को बलिया से बुलाया गया था। नारेबाजी के बाद बीडीओ ने किया फोन

नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को प्रखंड परिसर में प्रत्याशियों और समर्थकों की भारी भीड़ के साथ नारेबाजी से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। कार्यालय से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद समर्थकों द्वारा नारेबाजी शुरू कर दी गई। इससे वहां अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने प्रशासन के वरीय अधिकारियों के पास फोन कर इसकी सूचना दी। इसके बाद काफी संख्या में पुलिस प्रखंड परिसर में पहुंची और भीड़ को बाहर निकाला। इसके बाद स्थिति सामान्य हो गई।

chat bot
आपका साथी