सिमरी में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

बक्सर दसवें चरण में आठ दिसंबर को पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर मंगलवार को पुलिस ने इला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:52 PM (IST)
सिमरी में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
सिमरी में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

बक्सर : दसवें चरण में आठ दिसंबर को पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर मंगलवार को पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि सिमरी की हर बस्ती के अलावे डुमरी पंचायत में पुलिस अधिकारियों के साथ जवानों ने फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने फरार वारंटिओं के साथ-साथ चोरी छुपे शराब कारोबार से जुड़े लोगों के यहां भी छापेमारी की। हालांकि, इस अभियान में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। एएसपी श्री राज ने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है कि इलाके में ऐसे मतदाता जो किसी के भय व दबाव में आकर मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच पाते है, वह लोग बिना किसी के दबाव में निर्भीक होकर मतदान केंद्रों पर अपना मताधिकार का प्रयोग करें। पुलिस हर कदम पर उनके सहयोग के लिए तैयार मिलेगी। उन्होंने कहा कि शांतिपुर एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर मुकम्मल इंतजाम किया गया है। लोकतंत्र के इस महापर्व में अफवाह या फिर अन्य किसी माध्यमों से अशांति फैलाने की जो कोई कोशिश करेगा, पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी। चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तेज

निर्वाचन आयोग से निर्धारित गाइडलाइन के चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है। इस मामले में अभी तक इलाके के लगभग आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशियों पर प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। सोमवार को भी परसनपाह पंचायत के एक उम्मीदवार पर भोज आयोजित करने तथा एक अन्य उम्मीदवार पर बिना परमिशन लिए वाहन चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। पूजा स्थल से पुलिस ने कुछ कुर्सियां भी बरामद कियाहै। तिलक राय के हाता ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ बिना सहमति किसी मतदाता के घर पर पद विशेष के प्रत्याशियों का बैनर पोस्टर टंगा या चस्पा मिलेगा या फिर भोज आयोजन करने की शिकायत मिलेगी तो संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी