ईद पर सुरक्षा को ले चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

बक्सर इस बार ईद पर कोरोना संकट को देखते हुए मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने पर रोक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:58 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 04:58 PM (IST)
ईद पर सुरक्षा को ले चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
ईद पर सुरक्षा को ले चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

बक्सर : इस बार ईद पर कोरोना संकट को देखते हुए मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने पर रोक लगाए जाने के कारण पुलिस की जिम्मेवारियां काफी बढ़ गई थी। इसको देखते हुए शहर के सभी मस्जिदों और इदगाहों पर सुबह छह बजे से ही पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी तैनात किए गए थे। हालांकि, प्रशासन द्वारा जारी आदेश को देखते हुए सभी मस्जिदों के गेट पहले से ही बंद कर दिए गए थे, जिससे कोई भी व्यक्ति नमाज अदा करने के लिए अंदर प्रवेश नहीं कर सके।

इस बार यह पहला अवसर था जब ईद पर लोगों को मस्जिद में जाकर नमाज अदा करने का मौका नहीं मिल पाया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाए गए प्रतिबंध को लेकर जहां सभी मस्जिदों और इदगाहों पर सुबह छह बजे से ही पुलिस को दंडाधिकारियों के साथ तैनात कर दिया गया था, वहीं निगरानी के लिए पुलिस की कई मोबाइल टीमें भी तैनात की गई थी, जो लगातार शहर की सड़कों पर चक्कर लगाते हुए निगरानी में लगे हुए थे। इस दौरान नगर थानाध्यक्ष अलग ही दलबल के साथ पूरे शहर में घूमकर व्यवस्था का जायजा लेते रहे। सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि शहर के कुछ जगहों पर समस्या की संभावना को देखते हुए वहां अनु. जाति थाना को विशेष रूप से तैनात किया गया था। हालांकि, कही भी विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई और शांतिपूर्वक सब संपन्न हो गया।

chat bot
आपका साथी