अज्ञात महिला शवों की अब तक पुलिस नहीं कर सकी पहचान

बक्सर एक के बाद एक कर लगातार जिले में अज्ञात महिलाओं और युवतियों के हत्या कर फेंके

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:55 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:55 PM (IST)
अज्ञात महिला शवों की अब तक पुलिस नहीं कर सकी पहचान
अज्ञात महिला शवों की अब तक पुलिस नहीं कर सकी पहचान

बक्सर : एक के बाद एक कर लगातार जिले में अज्ञात महिलाओं और युवतियों के हत्या कर फेंके गए शव बरामद किए जा रहे हैं। इधर दो माह के अंदर की घटनाओं पर गौर करें तो तीन युवतियों और एक महिला के ऐसे शव बरामद किए गए, जिनकी पुलिस अब तक पहचान नहीं कर सकी। इस बीच शवों की बरामदगी को एक माह बीतने को हैं, पर हत्यारों की खोजबीन तो दूर की बात, उनमें से किसी शव की पुलिस पहचान करने में असफल रही है।

जिले में इन दिनों लगातार महिलाओं की हत्या कर फेंके गए शव बरामद किए जा रहे हैं। शवों की बरामदगी के बाद अपराधियों तक पहुंचने के लिए बकायदा पुलिस अनुसंधान में लगी रही। इस दिशा में कई मामलों में पुलिस को अच्छी सफलता भी मिली और हत्यारों को पुलिस ने उनके अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लिया। बावजूद इसके कुछ ऐसे भी शव बरामद किए गए जिनकी अब तक पहचान नहीं की जा सकी और न घटना का उद्भेदन करने में पुलिस को कोई सफलता मिली। विगत दो माह में हुई हत्या की घटनाओं पर एक नजर डालें तो चार युवतियों और महिलाओं के ऐसे शव बरामद हुए हैं जिनकी अब तक शिनाख्त नहीं की जा सकी। इनमें सबसे पहला मामला है 31 अगस्त को बह्मापुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गुमटी के पास नहर किनारे से बरामद विवाहिता का अर्ध नग्न शव। 25 वर्ष के लगभग उम्र की विवाहिता का शव आधे अधूरे कपड़ों में नहर किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया था। उसके बाद सात सितम्बर को इटाढ़ी के कुकुढ़ा के समीप मौजूद एक बरसाती नदी से 22 से 25 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया था। हालांकि, इस शव के बारे में पुलिस को कुछ सुराग जरूर हाथ लगे थे, पर सबूतों के अभाव में पुलिस अभियुक्तों पर हाथ डालने से कतराती रही। वहीं 14 सितम्बर को धनसोंई थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर खीरी नहर से एक युवती का शव बरामद किया गया था जिसकी अब तक पहचान नहीं की जा सकी। इसके कुछ ही दिन पहले नदांव गुमटी के समीप एक गड्ढे से किशोरी की हत्या कर फेंका गया शव बरामद किया गया था। इन शवों की तत्काल पहचान नहीं होने के बाद पुलिस भी मामले को ठंडे बस्ते में डालकर चैन की नींद सो गई है।

chat bot
आपका साथी