नावानगर थाना पहुंचे पुलिस कप्तान, मातहतों की लगाई पाठशाला

बक्सर बिहार विधासभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अपराध निय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:00 PM (IST)
नावानगर थाना पहुंचे पुलिस कप्तान, मातहतों की लगाई पाठशाला
नावानगर थाना पहुंचे पुलिस कप्तान, मातहतों की लगाई पाठशाला

बक्सर : बिहार विधासभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अपराध नियंत्रित करने और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नए पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने बुधवार की रात क्षेत्र भ्रमण के दौरान नावानगर थाना में थानाध्यक्षो के साथ बैठक की।

चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुनाव पूर्व अभियान चलाए जाते हैं। इसके तहत अपराधियों की धर-पकड़ से लेकर असलहों की बरामदगी पर फोकस किया गया है। साथ ही लंबित वारंट का तामिला के जरिए फरारियों पर शिकंजा कसने की मुहिम चलाने का निर्देश दिया। ताकि, ज्यादा से ज्यादा अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके। बैठक में डुमरांव डीएसपी केके सिंह, नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार, बसुदेवा ओपी प्रभारी बिगाउ राम, सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन, सोनवर्षा ओपीध्यक्ष सुबोध कुमार सहित कोरानसराय के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी