अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर निरोग होने का लिया संकल्प

बक्सर अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को स्थानीय नगर में कई जगहों पर फिजिकल डिस्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:18 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:18 PM (IST)
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर निरोग होने का लिया संकल्प
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर निरोग होने का लिया संकल्प

बक्सर : अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को स्थानीय नगर में कई जगहों पर फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर से जूडे युवाओं ने न सिर्फ अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई बल्कि यहां योग से निरोग होने का संकल्प लिया। शिविर में संधि योग, ताड़ासन, भुजासन्न, शशांक आसन्न, ब्रजासन, अ‌र्द्ध चंद्रकटि आसन्न एवं बीर भद्रासन्न आदि किया गया। अभाविप डुमरांव इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्व योग दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री शुभम सिन्हा ने किया। छात्र नेता संटू मित्रा, नगर सह मंत्री विष्णु शंकर सोनी, डुमरांव एसडीएफ प्रमुख आतिश शर्मा, राहुल कुमार और अजित कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं, स्थानीय नगर स्थित लंगटू महादेव मंदिर परिसर में विश्वामित्र योग एवं परामर्श संस्थान के तत्वाधान में सत्यम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के द्वारा समाजिक दूरी का पालन करते हुए योग शिविर का आयोजन किया गया। योग दिवस का शुभारंभ मां भारती के तैल चित्र पर पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्ज्वलन मंत्र के साथ किया गया। इस दौरान डॉ.संजय कुमार सिंह, धीरज कुमार, सुधीर कुमार, शैलबिहारी पाठक तथा रघुवर जी ने योग से निरोग रहने का संदेश दिया। इस दौरान डॉ.बीके पांडेय, कंचन वर्मा, निशा कुमारी, अभिषेक कुमार, बुधलाल गोंड, रेखा कुमारी, कांति कुमारी, आशू कुमार, कंचन रजक, लक्ष्मण केसरी, अंकित कुमार, रत्नेश कुमार पाठक, आर के भगत, हेमंत कुमार, डॉ. विनय कुमार सिंह और शुभम कुमार सहित कई शामिल रहे। दूसरी तरफ अभाविप की प्रदेश छात्रा प्रमुख वंदना भगत और राष्ट्र सेविका समिति की ओम ज्योति भगत के अलावा पतंजलि योग समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारत स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने भी इस अवसर पर करे योग रहे निरोग का संदेश दिया। वहीं, भारतीय मजदूर संघ के जिला इकाई द्वारा जिला महामंत्री हरिश्चंद्र पाठक के नेतृत्व में भरखर गांव में योग शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान मजदूर यूनियन में कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जबकि इलाके के चौगाईं, मुरार, कोरानसराय, मठिला, कजियां आमसारी, फफदर, खंडरीचा एवं ओझाबरॉव सहित विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भी योग शिविर का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी