अनंत चतुर्दशी पर समृद्धि प्राप्ति को भगवान विष्णु की लोगों ने की पूजा

बक्सर भादो महीने की शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि में अनंत चतुर्दशी व्रत रखने व पूजन करने की पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:54 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:54 PM (IST)
अनंत चतुर्दशी पर समृद्धि प्राप्ति को भगवान विष्णु की लोगों ने की पूजा
अनंत चतुर्दशी पर समृद्धि प्राप्ति को भगवान विष्णु की लोगों ने की पूजा

बक्सर : भादो महीने की शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि में अनंत चतुर्दशी व्रत रखने व पूजन करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को 14 वर्षों तक लगातार करने से मनुष्य विष्णु लोक को प्राप्त होता है। इसी परंपरा के निर्वहन को लेकर रविवार को हिदू परिवार के प्राय: हर घरों में भगवान विष्णु की विधिवत तरीके से पूजन का कार्य किया गया।

इस दौरान श्रद्धालुओं ने सुबह स्नान किए जाने के बाद स्वच्छ कपड़े पहने और पूजन व व्रत का संकल्प लिए। फिर लकड़ी के पटरी पर पीला वस्त्र बिछाए जाने बाद भगवान विष्णु की तस्वीर स्थापित किए। वहीं, एक सूती धागे को केसर व हल्दी से रंग कर अनन्त सूत्र बनाकर उसमें 14 गांठ लगाएं और भगवान विष्णु के समक्ष रखा तथा पीले फूल, तुलसी पत्ता व पीली मिठाई का भोग लगाए। वहीं, विधिवत भगवान विष्णु की चालीसा, स्तुति व आरती के साथ पूजन को संपन्न किए। महाभारत के समयकाल से जुड़ी है इसकी जड़ें

पौराणिक कथाओं के अनुसार इसकी जड़ें महाभारत के समयकाल से जुड़ी हुई हैं। सर्वप्रथम इस व्रत को पांडवों ने रखा था। जिसमें पांडवों के सभी धन नष्ट हो जाने के बाद भगवान श्री कृष्ण ने अनंत चतुर्दशी को भगवान विष्णु के पूजन करने की सलाह दी थी। तभी से यह व्रत धन, प्रचुरता और समृद्धि को प्राप्त करने के लिए किया जाता है। आचार्य अमरेंद्र कुमार शास्त्री उर्फ साहेब पंडित बताते हैं की अनंत चतुर्दशी व्रत में भगवान विष्णु के कई अवतारों का स्मरण होता है। यह दिन भगवान गणेश के विसर्जन का भी दिन है। इतना ही नहीं, यह त्योहारी उत्सव भाईचारे की भावना का प्रतीक भी है। एक जगह उपस्थित होकर श्रद्धालु भक्तजनों ने किया कथा-श्रवण

जासं, डुमरांव (बक्सर) : अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न भागों में रविवार को अनंत चतुर्दशी का त्योहार धुमधाम के साथ भक्तिपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने दोपहर तक व्रत धारण कर भगवान अनंत की विधिवत पूजा अर्चना किया। इसको लेकर पूरें इलाके में भक्तिमय माहौल देखनें को मिला। विभिन्न गांवों के किसी सार्वजनिक स्थल पर काफी संख्या में उपस्थित ग्रामीण श्रद्धालुओं ने भगवान अनंत की पूजा-अर्चना के बाद कथा श्रवण किया।

पूजा सामग्री एवं खाद्य सामग्रियों की खरीदारी के लिए भीड़-भाड़ देखनें को मिली। दोपहर तक व्रत धारण के बाद श्रद्धालुओं ने कुल पुरोहितों को प्रसाद ग्रहण करानें के बाद स्वयं सेवई एवं मीठा भोजन का प्रसाद ग्रहण किया। इलाके के चर्चित वैदिक पं. संजय ओझा एवं पं. अंकुश उपाध्याय ने कहा कि भक्तिपूर्ण माहौल में अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से श्रद्धालुओं की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इटाढ़ी में श्रद्धालुओं ने सुनी अनंत चतुर्दशी की कथा

संस, इटाढ़ी : प्रखंड क्षेत्र में रविवार को दोपहर में अनंत चतुर्दशी का व्रत किया गया। जहां व्रत को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। वहीं, स्थानीय ठाकुरबाड़ी प्रांगण में पंडित केदारनाथ दुबे द्वारा अनंत चतुर्दशी व्रत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान विष्णु का विधिवत पूजा अर्चना किया गया। वही श्रद्धालुओं ने अनंत चतुर्दशी का कथा श्रवण किया। पूजा के बाद पुरुषों ने सूत्र को अपने दाहिने हाथ पर, जबकि स्त्रियां बाएं हाथ पर सूत्र बांधीं। अनंतसूत्र बांधने लेने के बाद लोगों ने सपरिवार प्रसाद ग्रहण किया।

chat bot
आपका साथी