लॉकडाउन में पेंशन का भुगतान बना बुजुर्गों का टेंशन

बक्सर बुधवार को भी बैंक भीड़ के हवाले रहा। सबसे अधिक माथापच्ची पेंशनरों की भीड़ को निय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 03:40 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 05:12 PM (IST)
लॉकडाउन में पेंशन का भुगतान बना बुजुर्गों का टेंशन
लॉकडाउन में पेंशन का भुगतान बना बुजुर्गों का टेंशन

बक्सर : बुधवार को भी बैंक भीड़ के हवाले रहा। सबसे अधिक माथापच्ची पेंशनरों की भीड़ को नियंत्रित करने में हुई। एक तरफ सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धावस्था विधवा तथा दिव्यांग पेंशन की राशि लेनेवालों की भीड़ रही। दूसरी तरफ नौकरी से रिटायर पर्सन या फिर उनके आश्रित पेंशन लेने के लिए बैंक आए थे। जिस कारण बैंक पर काफी भीड़ लग गई।

यह स्थिति सबसे अधिक भारतीय स्टेट बैंक डुमरांव शाखा में देखी गई। हालांकि, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में भीड़ ज्यादा थी। लेकिन, जगह-जगह खुले सीएसपी केंद्र ने पेंशनर की भीड़ को अपनी ओर संभाला। बैंक से भी हिदायत दी गई कि पेंशनर्स अपनी पेंशन की राशि सीएसपी केंद्र से जाकर निकाल सकते हैं। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी केंद्र पर सबसे अधिक भीड़ रही। मंगलवार को एटीएम पर भी काफी भीड़ थी। जो लोग अपनी पेंशन की राशि एटीएम से निकालते हैं, वे एटीएम में कतारबद्ध थे। उम्रदराज और लाचार लोगों के आगे न तो कोई नियम कानून था, न ही उनके साथ सख्ती बरती जा सकती थी। पुलिसवाले भी सोशल डिस्टेंसिग के पालन की हिदायत देते रहे। लाचार बुजुर्गो के आगे प्रशासन भी लाचार था। तरीका यही था कि इनका काम जल्दी निपटाओ और इन्हें घर भेजो। दोपहर बाद ही हालात सामान्य हुए।

chat bot
आपका साथी