बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सितंबर के मध्य से अक्टूबर के मध्य तक होगा पंचायत चुनाव

बक्सर। जिले में बाढ़ का प्रभाव अगस्त के मध्य से लेकर सितम्बर के द्वितीय पखवारे तक रहेगा। ऐसे में बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में सितंबर के मध्य से लेकर अक्टूबर में निर्धारित तिथियों में पंचायत चुनाव होगा। ये बातें जिला डीएम अमन समीर ने शनिवार को पंचायत निर्वाचन के तैयारियों से संबंधित बैठक के दौरान कहीं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 11:02 PM (IST)
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सितंबर के मध्य से अक्टूबर के मध्य तक होगा पंचायत चुनाव
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सितंबर के मध्य से अक्टूबर के मध्य तक होगा पंचायत चुनाव

बक्सर। जिले में बाढ़ का प्रभाव अगस्त के मध्य से लेकर सितम्बर के द्वितीय पखवारे तक रहेगा। ऐसे में बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में सितंबर के मध्य से लेकर अक्टूबर में निर्धारित तिथियों में पंचायत चुनाव होगा। ये बातें जिला डीएम अमन समीर ने शनिवार को पंचायत निर्वाचन के तैयारियों से संबंधित बैठक के दौरान कहीं। इससे पहले उन प्रखंडों में चुनाव होंगे, जो आमतौर पर बाढ़ प्रभावित नहीं हैं। चुनावी तैयारियों को ले समाहरणालय सभागार में निर्वाचन से संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेसिग के जरिए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी करने के पश्चात विधिवत सभी चरणों के तिथियों की धोषणा होगी उसके पूर्व प्रखंडों में पंचायत निर्वाचन हेतु संभावित तिथियों पर चर्चा की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव हेतु प्रस्तावित तिथियों के अनुसार प्रथम चरण में राजपुर, द्वितीय चरण में डुमरांव, तृतीय चरण में इटाढ़ी, चतुर्थ चरण में नावानगर एवं केसठ, पाचवें चरण में बक्सर, छठे चरण में चक्की एवं चौगाई, सातवें चरण में चौसा, आठवें चरण में ब्रह्यपुर एवं नौवें चरण में सिमरी में पंचायत चुनाव के लिए कार्यक्रम को प्रस्तावित किया जा रहा है। हालांकि, अभी यह भी अंतिम नहीं माना जाना चाहिए। डीएम के अनुसार प्रखंडों में चुनावी चरण पर अंतिम निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा लिया जाएगा। तदनुसार अगले कुछ दिनों में तिथियों का निर्धारण अंतिम रूप से हो जाएगा। ईवीएम के साथ-साथ मतपेटियों का भी होगा इस्तेमाल: जिला पंचायती राज पदाधिकारी अभय तिवारी ने बताया कि लगभग 8000 बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट के बंगलोर अवस्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड से 15 जुलाई तक जिले में पहुंच जाने की संभावना है। तत्पश्चात आयोग के निर्देशानुसार विधिवत अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। चुनाव में बड़ी एवं छोटी कुल 9 ह•ार 188 मतपेटिकाओं का भी प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए मतपेटिकाओं की मरम्मति एंव रंग रोगन का कार्य प्रारम्भ करवाने का निर्देश भी दिया गया। नये नगर पंचायत के अधिसूचना के पश्चात उत्पन्न स्थिति से नये वार्डों के नव निर्माण हेतु विधिवत प्रस्ताव देने का आदेश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी