पैक्स चुनाव : बैलेट बॉक्स में कैद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य

डीओ प्रभात रंजन ने बताया कि प्रखंड में कुल 39 प्रत्याशियों के लिए 7 बूथों पर आयोजित चुनाव में 5

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:32 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 09:32 PM (IST)
पैक्स चुनाव : बैलेट बॉक्स में कैद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य
पैक्स चुनाव : बैलेट बॉक्स में कैद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य

बक्सर : पैक्स चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में नावानगर प्रखंड में सबसे अधिक 62 फीसदी मतदान हुआ। जबकि, डुमरांव में 61 फीसदी मतदान हुआ है। चौगाई में 58.6 फीसद तथा केसठ में 58 फीसद मतदान हुआ है। पैक्स चुनाव में कहीं भी हिसा-प्रतिहिसा की घटना नहीं हुई। शांतिपूर्ण ढंग से पूरी मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली। हालांकि, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने अच्छी तैयारी की थी।

बुधवार को तड़के एसडीओ हरेंद्र राम तथा एसडीपीओ केके सिंह नावानगर, चौगाई तथा डुमरांव प्रखंड के विभिन्न बूथों पर लगातार भ्रमण करते रहे। इसका सार्थक नतीजा शाम तक आया। किसी भी बूथ से मारपीट और हिसक झड़प की सूचना नहीं मिली। हालांकि, सभी बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल की नियुक्ति की गई थी। डुमरांव बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि डुमरांव प्रखंड में 61 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें अध्यक्ष पद पर 43 तथा सदस्य पद के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं। चौगाई बीडीओ सरफराजुद्दीन ने बताया कि प्रखंड के 5 पंचायतों में 15 बूथ पर कुल 82 प्रत्याशियों के लिए 58.6 प्रतिशत मतदान हुआ है। केसठ बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि प्रखंड में कुल 39 प्रत्याशियों के लिए 7 बूथों पर आयोजित चुनाव में 58 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि, नावानगर बीडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 38 बूथों पर आयोजित चुनाव में 62 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो संतोषजनक है। उन्होंने बताया कि किसी बूथ से मारपीट और हिसा की सूचना नहीं है। प्रत्याशी भी चुनाव संपन्न होने के बाद खुश नजर आए।

chat bot
आपका साथी