गंगा पुल से ओवरलोड वाहनों का परिचालन

बक्सर। वीर कुंवर सिंह सेतु पर भारी वाहनों का परिचालन बंद किया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह पुल कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बगल में दो लेन का दूसरा नया पुल बन रहा है और उस पर परिचालन शुरू होने के बाद जर्जर पुल को भी दुरुस्त करने की योजना है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:53 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:53 PM (IST)
गंगा पुल से ओवरलोड वाहनों का परिचालन
गंगा पुल से ओवरलोड वाहनों का परिचालन

बक्सर। वीर कुंवर सिंह सेतु पर भारी वाहनों का परिचालन बंद किया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह पुल कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बगल में दो लेन का दूसरा नया पुल बन रहा है और उस पर परिचालन शुरू होने के बाद जर्जर पुल को भी दुरुस्त करने की योजना है। हालांकि, इस योजना पर पानी फिर सकता है, क्योंकि जर्जर पुल पर रोक के बावजूद रात के अंधेरे में ओवरलोड वाहनों का परिचालन हो रहा है। इससे पुल की सेहत इतनी खराब हो सकती है कि आगे यह मरम्मत के लायक भी नहीं बचे।

तत्कालीन जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रोक लगाई गई है। जिला पदाधिकारी के इस आदेश के आलोक में वीर कुंवर सिंह सेतु के दक्षिणी छोर यानी कि बक्सर सीमा पर लोहे का एक बड़ा सा बैरियर लगाया गया है। इससे कि ओवरलोडेड वाहन अंदर ना प्रवेश कर सके और पुल की सेहत बरकरार रहे। इस कार्य का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी नगर थाने को मिली है, लेकिन नगर थाने की चुस्त-दुरुस्त पुलिसिग का उदाहरण उस वक्त देखने को मिल गया जब शनिवार की रात दैनिक जागरण की टीम वीर कुंवर सिंह सेतु पर पहुंची। वहां ओवरलोडेड वाहनों को बक्सर की सीमा में प्रवेश कराने का एक नया तरीका निकाला गया है। वहां जो बैरियर लगाया गया है उसके ठीक पहले उत्तर प्रदेश की सीमा से आकर वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है और बैरियर के दूसरी तरफ दूसरे वाहन पर सामान को लोड कर दिया जाता है और ओवरलोड वाहन बेरोकटोक पुल से गुजरता है। ऐसा ही काम शनिवार की रात को भी हो रहा था। मजे की बात तो यह है कि ठीक बगल में नगर थाने तथा उत्पाद विभाग की पुलिस के द्वारा यूपी से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी तथा यह देखा जा रहा था कि कहीं कोई शराब लेकर तो सीमा में प्रवेश नहीं कर रहा लेकिन, इसे आश्चर्य ही कहेंगे कि पुलिसकर्मियों को यह नहीं दिखाई दे रहा था कि किस प्रकार ओवरलोडेड वाहन को बैरियर के पास खड़ा कर दूसरे वाहन पर सामान को लादा जा रहा है। इस मामले में ज्यादा जानकारी तथा पुलिस का पक्ष जानने के लिए नगर थानाध्यक्ष के विभिन्न नंबरों पर कई बार फोन किया गया लेकिन, उन्होंने फोन नहीं उठाया।

chat bot
आपका साथी