शराब में जब्त 12 वाहनों में सिर्फ 9 की हो सकी नीलामी

बक्सर शराब के विभिन्न् मामलों में जब्त वाहनों की गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में नीला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:59 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:59 PM (IST)
शराब में जब्त 12 वाहनों में सिर्फ 9 की हो सकी नीलामी
शराब में जब्त 12 वाहनों में सिर्फ 9 की हो सकी नीलामी

बक्सर : शराब के विभिन्न् मामलों में जब्त वाहनों की गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में नीलामी की गई। सूची में दर्ज कुल 37 वाहनों में से महज 12 वाहनों के लिए ही आवेदन पड़े थे। वहीं इनमें भी तीन वाहनों के लिए महज एक-एक आवेदन ही मिल सके थे। जिसके कारण तीनों वाहनों की नीलामी के दौरान बोली नहीं लगाई जा सकी तथा उन्हें रद्द कर दिया गया।

इसकी जानकारी देते उत्पाद अवर निरीक्षक संजय प्रियदर्शी ने बताया कि शराब मामले में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा उत्पाद विभाग द्वारा जब्त किए गए कुल 37 वाहनों के नीलामी की जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति प्राप्त हुई थी। जिसकी सूचना बकायदा जारी करते हुए वाहनों का न्यूनतम मूल्य तय करते हुए उसकी सूची उत्पाद विभाग के कार्यालय पर चस्पा दी गई थी। आदेश के अनुसार चिन्हित वाहनों की नीलामी में बोली लगाने के लिए आवेदकों को 21 सितम्बर तक अग्रधन की राशि जमा करानी थी। इस दौरान तय समय सीमा के अंदर महज 12 वाहनों के लिए ही आवेदन प्राप्त किए जा सके। जिनमें तीन वाहनों के लिए सिर्फ एक-एक आवेदन पड़े थे। गुरुवार को हुई नीलामी के दौरान 12 में से तीन वाहनों को अलग निकाल दिया गया तथा उनके लिए बोली नहीं लगाई गई। जबकि शेष 9 वाहनों के लिए बोली लगाने के बाद अधिकतम रशि की बोली लगाने वालों को वाहन खरीदने की मंजूरी दी गई। अधिकतम बोली लगाने वालों को 28 सितम्बर से पहले बोली की शेष राशि कार्यालय में जमा करा देनी होगी। अन्यथा बोली में दूसरे नम्बर पर रहे आवेदक को स्वत: वाहन खरीदने का अधिकार प्राप्त हो जाएगा। नौ वाहनों में से आठ बाइक शामिल हैं जबकि एक जाइलो कार शामिल है।

chat bot
आपका साथी