हर विधानसभा क्षेत्र में बनेगा एक-एक मॉडल मतदान केन्द्र

बक्सर इस बार के चुनाव में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कोरोना काल में हो रहे चुनाव में सभ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:44 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:44 PM (IST)
हर विधानसभा क्षेत्र में बनेगा एक-एक मॉडल मतदान केन्द्र
हर विधानसभा क्षेत्र में बनेगा एक-एक मॉडल मतदान केन्द्र

बक्सर : इस बार के चुनाव में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कोरोना काल में हो रहे चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर खास व्यवस्था रहेगी। इनमें भी हर विधान विधान सभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। सभी महिला मतदान केन्द्रों की लाइव टेलिकास्टिग की जाएगी।

प्रत्येक मतदान केन्द्र के पास जीविका की दीदी के द्वारा मार्ट के जरिए मास्क की बिक्री की जाएगी। मतदान केन्द्रों पर सैनेटाइजेशन हेतु पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। 80 वर्ष से ऊपर वाले वैसे मतदाता जो मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान करने में असमर्थ होगें। उनसे 12-क फॉर्म भरवाकर पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराया जाएगा। दरअसल, आदर्श मतदान केंद्र एक परिकल्पित मतदान केंद्र है। अब पिछले कुछ सालों से विधानसभा और लोकसभा चुनावों एक ऐसे केन्द्र जरूर बनाए जाते हैं, जहां पर हर उस मानवीय आवश्यकता का ध्यान रखा जाता है, जिसकी संभावना हो सकती है। जैसे मतदाताओं की संख्या अधिक होने पर खुले आसमान के नीचे न खड़े रहना पड़े अत: उनके बैठने और अपनी बारी आने की प्रतीक्षा में रुकावट न हो। पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाती है। यदि मतदाता के साथ छोटे बच्चे भी आए हैं तो उनका वहां मनोरंजन हो सके। कोई वृद्ध मतदाता हैं तो वे थोड़ा आराम कर सकें। निजी साधनों बाइक/कार आदि से आए मतदाता उसे पार्क कर सकें। आदर्श मतदान केंद्र पर जैसे ही मतदाता प्रवेश करता है तो प्रवेश द्वार और मतदान केंद्र की सजावट देखकर उसके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न हों।

chat bot
आपका साथी