हर वार्ड पर प्रतिमाह एक लाख सात हजार रुपये खर्च, फिर भी गंदगी

बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 स्थित छोटकी सारीमपुर काली स्थान रोड में सीवरेज ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:40 PM (IST)
हर वार्ड पर प्रतिमाह एक लाख सात हजार रुपये खर्च, फिर भी गंदगी
हर वार्ड पर प्रतिमाह एक लाख सात हजार रुपये खर्च, फिर भी गंदगी

बक्सर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 स्थित छोटकी सारीमपुर काली स्थान रोड में सीवरेज बाउंड्री वाल के पास वर्षों से कचरे का अंबार लगा हुआ है। उसका शायद कभी उठाव भी नहीं होता। इससे आसपास क्षेत्र के लोगो समेत उस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को दुर्गंध झेलना पड़ता है। बिना नाक पर रूमाल दिए लोग उक्त रास्ते से गुजर नहीं पाते। जबकि, नगर परिषद शहर की सफाई के लिए प्रति वार्ड एक लाख सात हजार रुपये प्रति माह एजेंसी को भुगतान करती है।

पूरे वार्ड के गलियों में नाला जाम है और सड़क किनारे कचरे का अंबार लगा हुआ है। वार्ड की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एक सुपरवाइजर, दो सफाई कर्मी को अस्थाई रूप से नियुक्त किया गया है। इस संबंध में स्थानीय निवासी मदन प्रजापति ने बताया कि काली अस्थान रोड से कभी कचरा साफ नहीं होता। वार्ड नंबर 15 और 16 दोनों क्षेत्र का कचरा लोग उक्त स्थान पर फेंकते हैं। यही नहीं मृत पशुओं को भी वहीं लाकर फेंक दिया जाता है। जिस से उठने वाले दुर्गंध से क्षेत्र के लोगों का बुरा हाल रहता है। एसपी कोठी रोड लगभग ब्लॉक हो गया है। इस वजह से क्षेत्र से मुख्य सड़क तक निकलने के लिए काली अस्थान रोड मुख्य रास्ता बन गया है। लोग नाक पर रुमाल दिए बिना उस रास्ते से गुजर नही पाते हैं। इस संबंध में नप के बड़ा बाबू यशवंत सिंह ने बताया कि, मैं शिकायत वाले स्थान को दिखवा ले रहा हूं। वहां से कचरा जल्द ही साफ हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी