प्रकाश के पचासा से ओम क्लब ने कैंब्रिज स्कूल को पछाड़ा

बक्सर जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित लीग मैच में शुक्रवार को ओम क्रिकेट के ओपनर बल्लेबा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:51 PM (IST)
प्रकाश के पचासा से ओम क्लब ने कैंब्रिज स्कूल को पछाड़ा
प्रकाश के पचासा से ओम क्लब ने कैंब्रिज स्कूल को पछाड़ा

बक्सर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित लीग मैच में शुक्रवार को ओम क्रिकेट के ओपनर बल्लेबाज प्रकाश कुमार ने 54 रनों की शानदार पारी खेली। उसने 35 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके जड़े। वहीं, प्रतिद्वंदी टीम के 2 विकेट भी लिए।

इससे पूर्व किला मैदान में शुक्रवार को कैंब्रिज स्कूल के कप्तान राज प्रताप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 84 रनों का लक्ष्य दिया। टीम के अभिषेक श्रीवास्तव ने 28 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 22 रन ,आदित्य विक्रम ने 24 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 17 रन तथा राज प्रताप सिंह ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाए। शेष खिलाड़ी दहाई अंक जुटाने से पिछड़ गए। इस दौरान ओम क्रिकेट क्लब के गेंदबाज समीर ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट तथा प्रकाश और आदित्य ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। इसके जवाब में ओम क्रिकेट क्लब ने बिना कोई विकेट गंवाए 10.4 ओवर में ही जरूरी अंक अर्जित कर लिए। जिसमें प्रकाश के 54 रन समेत उसके साथी ओपनर बल्लेबाज राग ने भी 29 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से नाबाद 22 रन ठोके। इस प्रकार टीम ने मैच को 10 विकेट से जीत लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अंपायर की भूमिका में धर्मेंद्र पांडे और चंद्रसेन मिश्रा थे। जबकि, स्कोरर की भूमिका शिवम पान्डेय ने निभाई। मौके पर संघ के सचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को प्रतियोगिता का अगला मैच संत जॉन सेकेंडरी स्कूल, डुमरांव और महर्षि विश्वामित्र क्रिकेट क्लब, बक्सर के बीच खेला जाएगा। इस दौरान संघ के अन्य सभी पदाधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी