77 पहुंची बक्सर में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या, कुल संक्रमित हुए 318

बक्सर पिछले एक सप्ताह से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:13 AM (IST)
77 पहुंची बक्सर में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या, कुल संक्रमित हुए 318
77 पहुंची बक्सर में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या, कुल संक्रमित हुए 318

बक्सर : पिछले एक सप्ताह से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। रविवार की रात जिले में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए। जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या जहां 318 पर पहुंच गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या में 77 तक पहुंच गई। दूसरी तरफ शहर के एक बड़े किराना व्यवसायी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना है। जिसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जो नए 18 मामले सामने आए हैं, उनमें चौसा के तीन मरीजों को छोड़ दें तो शेष 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज बक्सर शहर के रहने वाले हैं। इनमें बारी टोला के एक, अम्बेडकर चौक के एक, बाजार समिति रोड के एक, गोलंबर के एक, सिडिकेट के एक, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के एक, कोइरपुरवा के तीन, न्यू एरिया हॉस्पीटल रोड के एक, गोपाल नगर चकिया के एक, नया बाजार के एक, सदर हास्पीटल के एक, गोलंबर के एक तथा एसपी कोठी के एक पुलिसकर्मी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि जिले से अब तक 6682 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। जिसमें 6022 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इसमें 5603 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि, 318 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीपीआरओ ने बताया कि संक्रमित हुए लोगों में 241 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना मीटर जिले से अब तक जांच के लिए भेजे गए सैंपल की संख्या - 6682 जांच के बाद अब तक मिली रिपोर्ट की संख्या - 6022 जांच में निगेटिव आई रिपोर्ट की संख्या - 5603 जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या - 318 कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले - 77 अब तक ठीक हो चुके कोरोना पॉजिटिव की संख्या - 241 अब तक भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी - 660

chat bot
आपका साथी